नगर स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन : सफाई अभियान से चमका पूरा नगर
सारंगढ़ बिलाईगढ़-एच डी महंत/
भटगांव: नवनिर्मित जिला सारंगगढ़ बिलाईगढ़ के हृदय स्थल में बसा हुआ नगर पंचायत भटगांव के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी मधुलिका सिंह चंदेल द्वारा स्वच्छता के लिए एक घंटे श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया जिससे नगर भटगांव के पंद्रह वार्डो का सफाई अभियान के तहत अधिकारियों,कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों,बच्चे ,बूढ़े सभी ने बढ चड़कर भाग लिया जिसके परिणाम स्वरूप नगर के हर गली चौक चौराहे साफ व सुंदर दिखने लगा।इस मौके पर नगर पंचायत अधिकारी द्वारा यह कहा गया की यदि हम साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे तो हम अनेक प्रकार के बीमारियों से अपने आप का व आमजनों का बचाव कर सकते है।नगर पंचायत प्रशासन की ओर से नगर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति होर्डिंग,बैनर लगाकर जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर पंचायत की ओर से एक पखवारे से सफाई अभियान में सहयोग की सभी के अपील भी की गई है।सभी लोगों ने सफाई अभियान को सफल बनाने की अपील की गई है। जिससे नगर पंचायत को गंदगी मुक्त बनाया जा सके। इसके पूर्व भी नगर पंचायत की ओर से कई बार सफाई अभियान चलाए जा चुके है।
उक्त कार्यक्रम में नगर के लोगो की भागीदारी देखने को मिला व जनप्रतिनिधियों में नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक,उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे पार्षदगढ़ दुष्यंत नवरंग,ईश्वर केवट,सुख बाई नारंग,नवीन लीलाधर,शीला साहू ऐल्दरमेन रामा हिरवानी,सुधाराम यादव,दिलहरण साहू, आदि का विशेष रूप से योगदान रहा।