रायपुर वॉच

राज्य स्तरीय डांस स्पर्धा आयोजित एंकर प्रदीप जैन बंटी नगरी ने शेरो शायरी से समा बंधा

Share this

दीपेश निषाद नगरी:
ग्राम पंचायत रुद्री में श्री साई बालक गणेश उत्सव समिति द्वारा राज्य स्तरीय डांस स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे श्री हरमीत सिंह होरा अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैक रायपुर श्री राजेश साहू धमतरी श्री हरिश सिन्हा जी के साथ अतिथि के रूप में मंच पर मुकेश केसरी जी अमीत साहू जी गोपाल शर्मा जी शिवराज हंस जी राकेश साहू विक्रांत विकास शर्मा जी सुशांत राव जी वी सी सिदार जी उपस्थित रहे ।
कार्य में मुख्य रूप से सी जी एल्बम एवं मुव्ही की हिरोइन रितिका यादव निर्णायक के रूप में उपस्थित रही ।
गणपति पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई
अतिथियो का स्वागत समिति के पदाधिकरी एवं सदस्यो ने किया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार का
आयोजन प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ नए प्रतिभागियों को उभारने का कार्य करती है
राजेश साहू ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुएआयोजन समिति को बहुत-बहुत बधाइयां दी
राकेश साहू ने कहा कि ऐसे आयोजन से हमारे छत्तीसगढ़ की कला की परंपरा का संवर्धन होता है ।
कार्यक्रम संचालन नगरी सिहावा क्षेत्र केप्रसिद्ध मंच संचालक प्रदीप कुमार जैन बंटी ने शेरो शायरी के साथ-सा व्यव्यं के माध्यम से दर्शको का दिल जीत लिया । कार्यक्रम में सी जी हीरोइन रीतिका यादव जी के नृत्य ने लोगो को तालियां बजाने मजबूर कर दिया । निर्णायक रीतिका यादव जी राकेश साहू जी अमित साहू जी मनिकपुरी जी ने अपने निर्णय से सामुहिक में प्रथम RR डांस ग्रुप
भेलवाकुदा द्वितीय न्यू किरण डास ग्रुप तर्रागोदी
तृतीय मुस्कान ग्रुप भखारा को एकल युगल में प्रथम टीना सोनी रायपुर द्वितीय राम लक्ष्मण गरियाबंद तृतीय काजल साहू रुद्री को प्रदान किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष कुलदीप साहू सहित समिति के युवराज साहू संतोष साहूभानु प्रकाश साहू चंदन साहूएवं संरक्षकदीपक साहू सहित ग्राम के समस्तनिवासियों नेअपना सहयोग प्रदान किया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *