रायपुर। कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों पर आज मंथन होगी और नामों पर आखिरी मुहर लग जायेगी। जिसके बाद कांग्रेस की सीईसी में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के बाद सूचि जारी हो जायेगी। कहा जा रहा है कि दो या तीन अक्टूबर को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। इससे पहले कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज होगी। प्रदेश चुनाव समिति के नामों पर आज कांग्रेस सक्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे। आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों को लेकर अहम चर्चा होगी।
इसमें प्रदेश चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट का मिलान किया जाएगा। इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा। दावेदारों के नामों पर अंतिम मुहर केंद्रीय चुनाव समिति लगाएगी। कांग्रेस ने टिकट वितरण से पहले अपने पर्यवेक्षकों को भी विधानसभा भेजना शुरू कर दिया है। पर्यवेक्षक जिलों में जा-जाकर टिकट के दावेदारों से बात कर उनका मन टटोलने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही यह भी देख रहे हैं कि टिकट वितरण के बाद संबंधित जिले में क्या स्थिति निर्मित हो सकती है।