हाथ में फरसा लहराते हुए युवक को सरकंडा पुलिस ने अनदेखा करते हुए सार्वजनिक सुरक्षा को डाला खतरे में डाला पर किसी तरह की अनहोनी घटना घटने से टली
बिलासपुर। बीते गुरुवार 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष में पुराने पुल के सामीप गणेश विसर्जन हो रहा था।विसर्जन करने वालों का जमघट लगा हुआ था। डीजे की धुन पर थिरकते युवा वर्ग के लोग अपने मस्ती में दिख रहे थे।जिसमें युवाओं के साथ महिलाएं बच्चे बड़े बुजुर्ग सभी शामिल थे। विसर्जन और शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टिकोण से पुलिस की भी तैनाती की गई थी। रात करीब 10:20 बजे सरकंडा स्टेट बैंक के सामने से एक युवक फरसा लहराते हुए आराम से सरकंडा के पुराने पुल की ओर जाता देखा गया।
उस व्यक्ति को पुलिस की तैनाती के बीच उनके सामने से गया और जाते-जाते डीजे की धुन पर की थिरकते हुए बड़े ही आराम से निकल जाता है।
पुलिस वहां तैनात थी पर सिपाही चालान काटने में व्यस्त थे। अधिकारी अपने मोबाइल में व्यस्त रहे इसी बीच मे युवक बड़े ही आराम से वहां से निकल गया। सूत्रों के मुताबिक किसी एक जिम्मेदार नागरिक ने खड़े पुलिस वालों से यह बताया भी पर उन्होंने किसी तरह का कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी और ईद दोनों को लेकर पुलिस सक्रिय होने का दावा कर रही थी। इससे संबंधित शांति समिति की बैठक भी रखी गई थी। यह तो अच्छा रहा कि किसी भी तरह का अनहोनी घटना घटने से बच गई अन्यथा काफी ज्यादा दुष्प्रभाव देखने को मिलता। त्योहार के समय पुलिस की व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त होनी चाहिए और किसी भी अनहोनी को घटना से रोकने के लिए सदैव सतर्कता बरतनी चाहिए।