ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व नगर भटगांव में बड़े धूम धाम से मनाया गया
सारंगढ़ बिलाईगढ़- एच डी महंत /
भटगांव::ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुस्लिम समुदाय के बीच उत्सव की तरह मनाये जाने वाला 1 प्रमुख उत्सव है।आज 28 सितंबर2023 को यह पर्व बड़े ही धूम धाम से मुस्लिम समाज मे मनाया जाता आज के दिन इस उत्सव में मुस्लिम भाई पैग़म्बर हजरत साहब जी के जन्मदिन को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं और यह पर्व मोहम्मद के जीवन और उनकी शिक्षाओ को याद करने के अवसर के रूप में मनाते हैं।मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए यह आज का पवित्र दीन बहुत महत्वपूर्ण होता है।इस दिन पैग़म्बर साहब जी के बताए गए रास्ते को याद करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लेते हैं।इस्लाम धर्म के लोगों के लिए यह आज का दिन प्रमुख त्योहार के रूप में मनाया जाता है और मनाते भी है।और हज़रत मोहम्मद जी के जीवन का बखान करते हुए शांति संदेश देते हैं। मुस्लिम समुदाय भटगांव के द्वारा शांति संदेस की यह यात्रा आज नगर भटगांव में भी निकाली गई और पूरी नगर में भर्मण करते हुए जब यह जुलूस/यात्रा नगर के हृदय स्थल श्री साईं मंदिर के समीप पहुंची तो मुस्लिम समुदाय को छोड़कर अन्य हिंदू समाज के लोग भी परस्पर एकता एवं भाईचारा का परिचय देते हुए हिन्दू मुस्लिम भाई भाई के नारे के साथ एक दूसरे को गले लगाकर ईद ए मिलाद उन नबी की मुबारकबाद दिए त्योहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालो में प्रमुख रूप से नगर पंचायत भटगांव के नगर उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के जनपद सदस्य भागीरथी चंद्रा राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष दिपक साहू, एल्डर मेन शुधराम यादव,रामा हिरवानी युवा नेता मनोज टन्डन,राजकुमार सोनवानी, प्रमोद साहू, सहदेव सिदार, श्री साईं सेवा समिति भटगांव के सदस्य रूपनारायण ठाकुर, रल्,इलू वैष्णव, मंजू केसरवानी, प्रदीप केसरवानी ,इत्यादि सैकड़ो की संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक आम जनमानस जनप्रतिनिधि मौजूद रहे