देश दुनिया वॉच

दिल्ली बैठक के बाद रायपुर लौटे ओम माथुर और केंद्रीय मंत्री मंडाविया, दोपहर में पहुंचेंगे अमित शाह

Share this

रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में शिरकत करने प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर और सह चुनाव प्रभारी डां मनसुख मंडाविया गुरूवार को दिल्ली से रायपुर पहुंचे दोनों नेता एयरपोर्ट से सीधे पार्टी दफ्तर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हो गए। बता दें कि आज अमित शाह जयपुर से दोपहर बाद रायपुर पहुंचेंगे और चुनाव रणनीति पर चर्चा करेंगे।

Mission 2023: चुनाव की तैयारियों के लिहाज होगी अहम बैठक

Mission 2023: अमित शाह ठाकरे परिसर में प्रदेश भाजपा के आला नेताओं के साथ वे लगातार पांच घंटे तक मंथन बैठक करेंगे। शाह पूरे समय प्रदेश कार्यालय में ही रहेंगे। जिसमें बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में मिले फीडबैक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर में होने वाली आमसभा पर चर्चा होगी। इस दौरान वे चुनाव की तैयारियों के लिहाज से पिछले दौरे में दिए कामों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यहां से वे शाम को लगभग 8 बजे वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *