7 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की जागरूकता रैली
बिलासपुर /यू मुरली राव – 7 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल अमिताभ श्रीवास्तव के निर्देशानुसार शासकीय बहू उच्च माध्यमिक शाला में एनसीसी कैडेट के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक है इसी कार्यक्रम के तहत दिनांक 27 सितंबर 2023 को स्वच्छता पखवाड़ा की जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई इस रैली को शाला विकास समिति के अध्यक्ष गुलशन तथा सदस्य संजय महोबे एवं प्राचार्य डॉक्टर चंदानापाल के द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया रैली कार्यक्रम में ए एन ओ फर्स्ट ऑफिसर अशोक कुमार नागपुरे एवं हवलदार दिलीप सिंह उपस्थित थे।