सारंगढ़-बिलाईगढ़

एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के पीड़ित व्यक्ति अजा आयोग में कर सकते हैं फरियाद: अध्यक्ष के.पी. खाण्डे*

Share this

*एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के पीड़ित व्यक्ति अजा आयोग में कर सकते हैं फरियाद: अध्यक्ष के.पी. खाण्डे*

*अजा आयोग अध्यक्ष के.पी.खाण्डे ने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली*

सारंगढ़ बिलाईगढ़ एच डी महंत/
26 सितंबर 2023/छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री के.पी.खाण्डे, उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर ने विश्राम गृह सारंगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित योजनाओं, कार्यक्रमों आदि के संबंध में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर सचिव श्री बी.एल. बंजारे उपस्थित थे।
अध्यक्ष श्री खाण्डे ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के महिला-पुरूष को गैर-अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति को जातिसूचक अपमान जनक संबोधन, गाली-गलौज आदि एट्रोसिटी कानून के तहत है। ऐसी घटना राज्य में कहीं पर घटती है, तो वो पुलिस थाना में कार्रवाई के लिए विधिवत एफआईआर दर्ज कर सकते हैं साथ ही साथ अनुसूचित जाति आयोग को भी किसी भी माध्यम से सूचना दे सकते हैं। प्राप्त सूचना या पत्र पर अनुसूचित जाति आयोग उस प्रकरण में सख्त कार्रवाई करेगा। इसी प्रकार अन्तर्राजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि भी राज्य शासन के द्वारा दिया जाता है। सभी हितग्राही विधिवत आवेदन करें।
अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष श्री खाण्डे ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकारियों-कर्मचारियों के सीआर (गोपनीय चरित्रावली) में भी किसी अधिकारी के द्वारा सीआर में, पदोन्नति के कॉलम में-पदोन्नति योग्य नहीं लिखा जाता है और प्रतिवेदन भरने के बाद नियमानुसार अधीनस्थ कर्मचारी को सूचना नहीं दी जाती है तब ऐसी स्थिति में भी अधिकारी-कर्मचारी आयोग के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी प्रकार श्री खाण्डे ने बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, हत्या आदि के प्रकरण में मुआवजा राशि की जानकारी दी। श्री खाण्डे ने एट्रोसिटी के जिले के प्रकरण के बारे में डीएसपी कुंवर से जानकारी ली। इस अवसर पर जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के सम्मानित सदस्य, महंत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बनर्जी, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगड़े, सीईओ द्वय अभिषेक बनर्जी, योगेश्वरी बर्मन, अन्त्यावसायी विकास के अधिकारी एम. के. भगत, पशुधन विकास विभाग के अधिकारी, नगरपालिका सारंगढ़ के रोशन यादव आदि उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *