जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल हो नहीं रहा है प्राप्त, मजबूर ग्रामीण गंदे नाले के पानी से नहाने को है मजबूर
बिल्हा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है। जिसमें कई योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता ले रही है। इस योजनाओं के अंतर्गत जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग के अति महत्वपूर्ण जल नल योजना लाई गई है जिस योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण से लेकर पाइपलाइन का विस्तार करके सभी के घरों में कनेक्शन किया जा रहा है जिससे प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस जन कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके। इस योजना के विपरीत ग्राम नागपुरा( बिल्हा) के निवासी को नाले के पानी से नहाने मजबूर विगत कई महीने हो गए हैं। इस योजना का लाभ अभी तक इस ग्राम के कई लोगों को मिल नहीं पाया जिसका कारण यहां के सरपंच के द्वारा नल कलेक्शन के लिए राशि की मांग की जाती है और निराश्रित कार्ड बनाने के लिए भी पैसे की मांग की जाती है। जिस वजह से ग्रामीण बुजुर्ग अपने घर में नहीं नहाते हैं वह नाले के पानी से नहाने को मजबूर है। प्रशासन को इस तरह की अव्यवस्था की तरफ ध्यान देकर जरूरतमंदों की ओर विशेष रूप से जनकल्याणकारी योजना पहुंचे उसके लिए पहल निरीक्षण करने की अत्यंत आवश्यकता है योजनाओं का क्रियान्वयन केवल कागजी रूप से न रहकर धरातल रूप से प्रत्येक नागरिक को तक पहुंचे इसका विशेष रूप से ख्याल रखने की नितांत आवश्यकता है।