पिथौरा

भाजपा की परिवर्तन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब*

Share this

भाजपा की परिवर्तन यात्रा में उमरा जनसैलाब

प्रदेश सरकार ने हर वर्ग को छला-अरुण साव

पिथौरा/स्वप्निल तिवारी – भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का पिथौरा में हुवा ऐतिहासिक स्वागत ।भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा का स्वागत करने क्षेत्र भर से हजारो ग्रामीण पहुँचे थे पिथौरा । परिवर्तन यात्रा का स्वागत जांघोरा से युवा मोर्चा की भव्य मोटर सायकल रैली से प्रारंभ हुवा।नारेबाज़ी के साथ युवा मोर्चा ने अगुवाई करते हुवे बार चौक तक लाया ।बार चौक से कार्यक्रम स्थल तक 40 कीर्तन मण्डलियों के साथ भव्य आतिशबाजी की गई । परिवर्तन यात्रा के रथ में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल कार्यक्रम प्रभारी प्रेमशंकर पटेल सवार थे जैसे ही अतिथि मंच पर पहुँचे मंत्रोच्चार के साथ पुष्प वर्षा कर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

भाजपा की इस आमसभा में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव सांसद चुन्नीलाल साहू, भाटापरा विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल,भाजपा जिला अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी, पूर्व क्रेडा अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा जगन्नाथ पाणिग्रही ,कार्यक्रम प्रभारी प्रेम शंकर पटेल,भाजपा प्रत्याशी अल्का चंद्राकर, श्निरंजन सिन्हा,अमरजीत छाबड़ा,अमित चिमनानी, श्रीमती संध्या परगनिया पूर्व जनपद सहित प्रदेश व जिला कोर ग्रुप के पदाधिकारीयो के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुवा ।

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुवे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा में उमड़ा यह जनसैलाब इस बात का प्रमाण है की प्रदेश की जानता ने ठान लिया है की प्रदेश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेकना है । श्री साव ने कहा कि 5 वर्षों में एक भी वादा इस सरकार ने पूरा नहीं किया यह सरकार बहनों ,बुजुर्गों विधवाओं, युवाओं, महिलाओं सबके साथ वादाखिलाफी करते आ रही है इस सरकार ने गांव के गरीब किसानों को भी छलने का कार्य किया। यह सरकार केवल शराब माफिया, रेत माफिया, कोयला माफिया, अपराधिक तत्वों की और एक वर्ग विशेष की सरकार है सरकार बिजली बिल हाफ की बात करती है परंतु बिजली बिल हाफ होने की बजाय छत्तीसगढ़ में बिजली ही हाफ हो गई है छत्तीसगढ़ में निरंतर धर्मांतरण, सनातन पर प्रहार अपराध और एक वर्ग विशेष के द्वारा लोगों को प्रताड़ित करने का कार्य चल रहा है ।

सभा में उपस्थित लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि यह घोटालेबाज सरकार, दारूबाज सरकार है नरवा, गरवा घुरवा ,बाड़ी के नाम पर लूटने वाली सरकार है इनके द्वारा गोठनो का निर्माण किया गया पर उस गोठान में गायों के लिए चारा भी उपलब्ध नहीं है और जहां चारा हैं वहां गाय नहीं है जिस प्रकार लालू चारा चोर है भूपेश बघेल गोबर खोर और इस गोबर चोर सरकार का अंतिम समय आ चुका है ।
उन्होंने आगे कहा कि ये छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा की बात करते हैं उनके नेता दिखावे के लिए खेत में उतरते हैं उनकी नेत्री प्रियंका गांधी ट्रैक्टर में बैठकर के केवल फोटो खींचाने का कार्य करती है मैं उनको चुनौती देता हूं मैं एक किसान का बेटा हूं स्वयं किसानी करता हूं वह आए मेरे खेत में और मेरे साथ खेती कर करके देखें तब उनको पता चलेगा किसानों का दर्द क्या है किसानी कैसे की जाती है केवल फोटोबाजी के लिए ट्रैक्टर में बैठना ही किसानी नहीं होती है ।

सभा को पूर्व वन मंत्री महेश गागडा भाजपा जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी खल्लारी विधानसभा प्रत्याशी अलका चंद्राकर अनुज शर्मा सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओ ने भी संबोधित किया ।सभा का संचालन पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल ने किया।

कार्यक्रम में यात्रा प्रभारी शिव रतन शर्मा, सह प्रभारी महेश गागड़ा .जगन्नाथ पाणिग्रही, पुरंदर मिश्रा , अमरजीत सिंह छाबडा . राजेंद्र साहू,त्रिलोचन पटेल, सतपाल सिंह छाबड़ा, डॉक्टर एनके अग्रवाल,जिला पंचायत सदस्य हेमकुमारी प्रेमलाल नायक प्रीतराम सूर्य,जितेंद्र त्रिपाठी. रमेश अग्रवाल.सीताराम सिन्हा नरेश सिंघल, अंबु पटेल.कृष्णकुमार साहू.माधव साव. अनिल अग्रवाल.आशीष शर्मा अशोक चौधरी शशि डड़सेना हरजिंदर सिंह पप्पू मननुलाल ठाकुर वीरेंद्र तिवारी दुलीकेशन साहू स्वप्निल तिवारी. विक्की सलूजा,प्रियरंजन कोसरिया, जतिन ठक्कर. पुरशोत्तम घृतलहरे.प्रदीप साहू, प्रेमकुमार नायक,धनेश नायक ,मनोहर साहू हरप्रसाद पटेल, डॉक्टर अखिलेश भोई, जगदीश प्रधान आचार्य मुकेश कुमार, जुगल किशोर प्रधान रीना गर्ग अंजलि पांडे क्षमा गोयल पद्मिनी चौधरी ,विजय नायक,ब्रह्मा पटेल,विजय राज पटेल,अजय नायक.अजय डड़सेना महेंद डड़सेना राजेश चौधरी मनमोहन जैन नारायण पटेल सुरेंद्र साहू बाबा सिकन्दर अनूप तांडी गयाराम धीवर शिव पटेल प्रेमशंकर प्रधान सुधीर प्रधान सौरभ अग्रवाल दुर्गेश सिन्हा,पंचराम मठियारा संतोष प्रधान तिलक यादव सत्यनारायण पटेल गोविंद पटेल विकास बघेल पवन अग्रवाल देव पटेल सोनू तिवारी योगेश यादव डिगेश प्रधान राजा शुक्ला मंदीप होरा राजेश गोयल आदि उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *