सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की पहल, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाने सामाजिक अधिकारिता शिविर का किया गया आयोजन, दिव्याँगजनों को सहायक उपकरण नि:शुल्क वितरण किया गया ।
रायपुर।सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दिव्याँगजन और वरिष्ठ नागरिकों को सशक्तिकरण बनाने हेतु आज दिनाँक 24/09/2023 को देश भर में 74 स्थानों पर सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय बौद्धिक संस्थान सिकंदराबाद के अंर्तगत संचालित सीआरसी राजनांदगाँव के द्वारा शासकीय दृष्टि एवं बधिरार्थ उच्च माध्यमिक विद्यालय मठपुरैना रायपुर छत्तीसगढ़ में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा गणेश पूजा एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया तत्पश्चात् सभी अतिथियों का स्वागत सीआरसी अधिकारीयों के द्वारा करके सभी हितग्राहियों को पूर्व में की गयी सहायक उपकरण हेतु आकलन शिविर शिविर के अनुसार और दिव्याँगजनों के ज़रूरत और सभी ऐलिम्को के अनुसार दस्तावेज का निरीक्षण करके 153 दिव्याँगजनों को लगभग 34 लाख का आई ई एल सीएसआर फंड से विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण जैसे मोटराइज्ड ट्राय साइकल,श्रवण यंत्र , स्मार्ट केन एवं ब्रेल किट आदि सहायक उपकरण का वितरण मुख्य अतिथि माननीय सुनील कुमार सोनी जी सांसद रायपुर , माननीय नंदकुमार साहू जी पूर्व विधायक रायपुर , श्री दीपक महस्के स्वतंत्र निदेशक , श्री मति गोपा स्वैन निदेशक (ई आई एल ) , श्री मति सावित्री साहू पार्षद , श्री अमित दास साहू पार्षद के द्वारा सभी दिव्याँगजनों को सहायक उपकरण वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम में सीआरसी राजनांदगाँव से श्री स्मिता महोबिया प्रभारी निदेशक ने सीआरसी राजनांदगाँव / क्रॉस डिसेबिलिटी शीघ्र हस्त क्षेप केंद्र 0-6 वर्ष हेतु एवं 23-30 सितंबर तक सांकेतिक भाषा जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी ,विशेष शिक्षक डिप्लोमा पाठ्यक्रम की जानकारी और सभी प्रकार के थैरपी सर्विस भौतिक चिकित्सा , स्पीच थेरैपी , सुनाई जाँच , व्यावसायिक थेरैपी , विशेष शिक्षा , प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक विभाग , मनोविज्ञान विभाग में दी जाने वाले सेवाओं , एडिप योजना , निरामया योजना ,एनएचएफडीसी योजना , एमएचआरएच टोल फ़्री नंबर की जानकारी दी ।
श्री विक्रम ऐलिम्को अधिकारी ने सभी प्रकार के सहायक उपकरण के बारे में जानकारी दिया कैसे उपयोग कर सकते हैं, उपकरण का रख रखाव एवं किसी प्रकार का समस्या आने पर सीआरसी /ऐलिम्को राजनांदगाँव में संपर्क करने के लिए कहा गया ।
इस कार्यक्रम में सीआरसी राजनांदगाँव से श्री मति स्मिता महोबिया , श्री सूर्यकांत बेहरा , गजेन्द्र कुमार साहू एवं स्पेशल स्कूल मठपुरेना के विशेष शिक्षक , स्टाफ़गण एवं पालकगण उपस्थित थे ।