श्री श्री अन्नपूर्णा परिवार गणेश उत्सव समिति पार्षद कार्यालय गणेश नगर वार्ड नं. 46 में गजानंद जी का विसर्जन।
बिलासपुर| श्री श्री अन्नपूर्णा परिवार गणेश उत्सव समिति पार्षद कार्यालय अन्नपूर्णा कॉलोनी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से हर्ष उल्लास के साथ गणेश पूजा उत्सव का आयोजन किया गया। गणेश पूजा के साथ ही अनेक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य रूप से वार्ड के उत्कृष्ठ छात्र–छात्रा जिन्होंने वर्ष 2022 – 23 में कक्षा 10 वीं एवम् 12 वीं में 70% (प्रतिशत) से अधिक अंक अर्जित करने वालो समस्त छात्र–छात्रा को मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल जी के द्वारा प्रशस्ति पत्र मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम महिलाएं एवम् बच्चो का कुर्सी दौड़, नींबू दौड़ और बच्चो का डांस(नृत्य) में भाग लेने वाले प्रतिभागी में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को वार्ड पार्षद इब्राहिम खान (अब्दुल) जी के द्वारा पुरिष्कृत किया गया एवम् समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भेंट किया गया। कार्यक्रम में महिला आयोजन समिति ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया मुख्य रूप से रेखा राना, अर्चना साहू, मीरा पटनायक, ज्योति, पी. लक्ष्मी, रश्मि वर्मा, प्रतीक्षा ननोटी, पल्लवी ननोटि, सिमंती बनर्जी, रमामणि, डी. लक्ष्मी, बी. राजामणि, शांति, पूनम प्रधान, राजलक्ष्मी मेनन, रेणुका जायसवाल एवम् पुरुष आयोजनकर्ता में अजय ननोटी, अशोक वर्मा, पिंटू दत्ता, जीवन मेनन, जोगेंद्र गोयल, राज बंजारे, नवीन कुमार, चेतन, योगेश, सुप्रीयो, आदि, समीर, अमित, लोकेश, आर्यन, साई, चिराग, वैभव, अंकित, प्रांजल, अनीक, हरीश, बिट्टू, सार्थक, अब्बास, चीनू एवम् समस्त कॉलोनी निवासीयो की गरिमनाई उपस्थिति रहा।