रायपुर वॉच

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुँचे

Share this

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुँचे

रायपुर। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुँचे, एयरपोर्ट पर भाजपा महिलाओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। स्वागत के दौरान शंखनाद और फुल बरसाकर महिलाओं ने अभिनंदन किया।केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने महिला आरक्षण बिल पर पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि बरसों से महिलाओं की अपेक्षा हो रही थी। पीएम मोदी के कार्यकाल में महिलाओं का सम्मान बढ़ा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ बेटियों की सुरक्षा के द्वारा भी खुल। महिलाओं की अपेक्षाओं पर पीएम मोदी ही खरा उतर सकते हैं। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि कई दशकों से इस पर चर्चाएं हुई, लेकिन ये बिल अपने मुकाम पर नहीं पहुंच सका था।छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव ने कहा, कि छत्तीसगढ़ में महिलाएं-बहने सुरक्षित नहीं हैं। इस सरकार में ये बोलते ज्यादा है काम नहीं करते, ये सरकार आम लोगों के लिए उपयुक्त नहीं है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने आगे कहा कि आमजनता, महिलाओं को बिलकुल भी सुरक्षा नहीं दी जा रही। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में जानता उन्हें जवाब देगी।केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की आजादी के 75 साल के बाद महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रतिनिधित्व दिया है। उनके इस फैसले से महिलाओं में खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है।पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *