भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशव्यापी परिवर्तन यात्रा 22 सितंबर को नगरी पहुंची۔ नगरी के राजाबाडा में विशाल आमसभा आयोजित कर भाजपाइयों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया۔ दंतेवाड़ा से प्रारंभ हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा धमतरी से होते हुए सिहावा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। नगर पंचायत नगरी में रोड शो के साथ सभा का आयोजन किया गया.
सभा को कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की पूरे प्रदेश में विकास कार्य पूर्णत: अवरुद्ध है, नए निर्माण कार्य तो नहीं हुए, पुराने कार्यों की मरम्मत भी नहीं की जा रही है. सड़कों की हालत, जर्जर हो चुकी है, गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास बनाया जाना था, प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने उससे भी गरीबों को वंचित कर दिया۔ जल जीवन मिशन में व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है, कोरोना कल में गरीब कल्याण अन्न योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया गया.गरीबों का हिस्से का मुक्त चावल भूपेश सरकार डकार गई۔ योजना बद्ध तरीके से छत्तीसगढ़ की समरसता को कांग्रेस सरकार द्वारा बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है,धर्मांतरण और नशे का कारोबार प्रदेश में धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे अपराध बढ़ गए हैं, गोबर ,गोमूत्र खरीदी और चार घोटाला बड़े पैमाने में की गई है, शराब बंदी का वादा कर घर-घर शराब की होम डिलीवरी की जा रही है ऐसी सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता सबक सिखाएगी।
सभा को शिवरतन शर्मा,अजय चन्द्राकर के अलावा, कमल चन्द्र भंजदेव, महेश गागड़ा, निरंजन सिन्हा, ओंकार बैस, नीलू शर्मा, हलधर साहू, शशी पवार, रंजना साहू, पिंकी शिवराज शाह, श्रवण मरकाम और अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।