रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में होगी भारी बारिश, रायपुर में देर रात से हो रही बारिश, अलर्ट जारी

Share this

रायपुर। CG Weather News:  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून का सिस्टम बनती नजर आ रहा है. प्रदेश के अलग- अलग इलाकों में भारी बारिश हो रही है. कई इलाके में जलभराव हो गई है. आपको बता दे कि, राजधानी रायपुर में कल देर रात से भारी बारिश हो रही है. जिससे शहर में जलभराव हो गई है. प्रदेश में लगातार बारिश से जलाशयों का जलस्तर बढ़ा है। निचले स्तरों में जलभराव हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में आज शुक्रवार को झमाझम बारिश होने के आसार है। वहीं रायपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। कई जगहों पर बूंदा-बांदी भी हुई है।

CG Weather News:  मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी दो दोनों के बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है। इससे कम बारिश होने की संभावना है और अधिकतम तापमान बढ़ सकता है। फिलहाल आज शुक्रवार को प्रदेशभर बारिश के आसार है। कई इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। एक दो जगहों पर वज्रपात की संभावना है।

जानें मौसम का हाल

CG Weather News:  एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पूर्व झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर स्थित है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा और सीधी निम्न दाब के केंद्र हैं। उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में आज भी भारी बारिश हो सकती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *