सनातन धर्म को डेंगू जैसा बताने वाले विवादित बयान के बाद तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन और DMK सांसद ए राजा पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को दोनों नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने सांसद ए राजा, सांसद थिरुमावलवन, सांसद सु वेंकटेशन, तमिलनाडु के डीजीपी, ग्रेटर चेन्नई पुलिस कमिश्नर, केंद्रीय गृह मंत्रालय, हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के मंत्री पीके शेखर बाबू, तमिलनाडु राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पीटर अल्फोंस को भी नोटिस जारी किया है।