बिलासपुर

स्कूली बच्चों से भरी वैन में आग लगी, दुर्घटना में एक बच्ची झुलसी

Share this

स्कूली बच्चों से भरी वैन में आग लगी, दुर्घटना मे एक बच्ची झुलसी

 सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। आत्मानंद स्कूल की वैन में आग लगने से वेन में बैठे बच्चे बाल बाल बचे। दुर्घटना में पटवारी की बेटी आग में झुलस गई है। चूंकि वैन में काफी बच्चे बैठे हुए थे। और केवल एक बच्ची ही आग से झुलसी नहीं तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था ‌ पुलिस मौके पर पहुंच कर दुर्घटना की जांच कर रही है ।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर बालक हाई स्कूल के पास संचालित आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे वैन एवं अन्य संसाधनों से स्कूल जाते हैं। इसी दौरान आज सुबह लगभग 10:00 बजे स्कूली वैन में स्कूल जा रहे थे। वेन जिसमें छह बच्चियों बैठी थी । और पूरा मारूति वैन लगभग भरा हुआ था।
मारुति वेन जब गुरुद्वारा रोड ताम्रकार ज्वेलर्स के पास पहुंची थी। तभी वेन में अचानक आग लग गयी। मारुति वैन में आग लगा देखकर आनन फानन में आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया और वेन में आग लगते ही बच्चे वैन का दरवाजा खोल कर जब तक बाहर निकलते, तब तक आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली स्कूली छात्रा आराध्या केशरवानी पिता अतुल केसरवानी निवासी जनकपुर तखतपुर इस घटना में झुलस गई। दुर्घटना में आग से झुलसी हुई बच्ची को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। ये बच्ची पटवारी अतुल केसरवानी की बेटी है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। वेन मे आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। दुर्घटना घटने के बाद से ही मौके से वाहन चालक फरार हो गया है।
थाना प्रभारी एस आर साहू ने दुर्घटना के बारे में बताया कि स्कूली बच्चों से भरी वेन में आग लगने की घटना घटी है। वेन के मालिक का पता लगाया जा रहा है। और वेन के फिटनेस प्रमाण पत्र जांच किए जा रहे हैं। आगे जैसी भी जांच उपरांत स्थिति सामने आएगी उस प्रकार से कार्रवाई की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *