स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शहर को मिल रही है एक और बड़ी सौगात
शीघ्र ही पचरी घाट के बगल में हैप्पी स्ट्रीट नजर आएगा
यहां लोगों के भ्रमण मनोरंजन का भरपूर साधन उपलब्ध रहेगा
सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। शहर के बीच अरपा रपटा के समीप स्थित चौपाटी अब एक नए रूप नए साज सज्जा के साथ, नए नाम से सामने आ रहा है। पहले जो चौपाटी के रूप में अवस्थित था, अब वह पूरी तरह से बदलकर नए रंग रूप और आकर्षक छवि के साथ शीघ्र ही लोगों के सामने आएगा। अब इसे हैप्पी स्ट्रीट के नाम से जाना जाएगा । यहां हैप्पीनेस के लिए एक से एक इंतजाम किए जा रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि हमारा शहर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मैं शामिल छत्तीसगढ़ का प्रमुख शहर है। और इसी कड़ी में करोड़ों की लागत से इस हैप्पी स्ट्रीट का निर्माण किया जा रहा है। यहां अब लोग सैर सपाटे और भ्रमण मनोरंजन के साथ सुकून भरे पल गुजरने आ सकेंगे। ठीक इससे लगकर नए रूप में चौपाटी का भी निर्माण कार्य द्रूतगति से जारी है।
आप सबको ज्ञात है कि पहले इस जगह को चौपाटी के नाम से विकसित किया गया था, लेकिन समय के साथ-साथ और समुचित देखभाल नहीं होने के से यह स्थान जर्जर हो हो चला था। इस जगह को पुनः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल कर आकर्षक और भव्य रूप के साथ निर्मित किया जा रहा है। यहां का निर्माण कार्य अब अपना आकार प्रकार लेते लगा है। इसका निर्माण अब अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। करीब नब्बे प्रतिशत का कार्य हो चुका है। जिससे इसकी भव्यता भी अब दिखने लगी है। शीघ्र ही आगामी दिनों में इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा, और यहां आकर लोग इसका भरपूर मनोरंजन और लुप्त उठाएंगे।
यहां स्काई वॉकर, किड्स प्ले जोन, साइकिल ट्रैक, वॉकिंग ट्रेक के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मिलने लगेंगी ।इसे सभी आयु वर्ग को ध्यान में रखकर निर्मित किया जा रहा है। जल्द ही यहां शहर वासी क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकेंगे। और भरपूर मनोरंजन का लुत्फ उठा सकेंगे।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के इंजीनियर सीरील भास्कर पॉपुला से मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा स्थिति में नब्बे प्रतिशत का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य में फिनिशिंग व सुविधाओं को स्थापित करना मुख्य कार्य है। यह कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है। हैप्पी स्ट्रीट बन जाने के बाद पचरी घाट के पास शहर के मध्य से गुजरने वाली अरपा नदी के किनारे बने हैप्पी स्ट्रीट पहुंचकर लोगों को आनंद की अनुभूति के साथ-साथ शांति और सुकून के पल भी बिताने को मिल सकेंगे।
हैप्पी स्ट्रीट में लोग अलग-अलग प्रकार की मनोरंजक गतिविधियों कर सकेंगे। इसके लिए स्मार्ट सिटी द्वारा आकर्षक प्लांटेशन, वाकिंग ट्रेक, किड्स प्ले एरिया,साइकिल ट्रैक, अन्य उपकरण के साथ गार्डन में बैठने के लिए बेंच, दिशा सूचक बोर्ड, मॉड्यूलर कियोस्क, स्काईवॉकर ,व्यायाम उपकरण ,वॉटर फाउंटेन ,टॉयलेट, ग्रीन रूम आकर्षक लाइटिंग के साथ हैप्पी स्ट्रीट बनाया जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से नदी की ओर रिटेनिंग वॉल और पानी निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम भी तैयार किया जा रहा है।
हैप्पी स्ट्रीट के निर्माण के लिए आठ करोड़ पांच लाख की लागत
हैप्पी स्ट्रीट के निर्माण के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हैप्पी स्ट्रीट स्मार्ट सिटी की सौगात है ,और इसके निर्माण के लिए आठ करोड़ पांच लाख रुपए की लागत आ रही है। वहीं निकट भविष्य में इसके बाजू में लोग नए रूप में स्थापित किया जा रहे चौपाटी का भी लुफ्त उठा सकेंगे।
हैप्पी स्ट्रीट मे स्वास्थ्य लाभ की व्यवस्था
मालूम हो कि बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर के हृदय स्थल में स्थाई हैप्पी स्ट्रीट का निर्माण किया जा रहा है। जहां बेहतर हेल्थ के लिए ही वॉकिंग जोन ,रनिंग जोन आदि का निर्माण किया जा रहा है ।साथ ही इस जगह ओपन जिम की भी व्यवस्था की जा रही है।