विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वींस के द्वारा कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम परिवार के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
बिलासपुर। आज विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वींस के द्वारा कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम परिवार के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जो कि सिम्स के डॉक्टर राजीव सखूजा जी के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ। इस कार्यक्रम में आश्रम के अध्यक्ष श्री सतीश शाह जी एवं क्लब अध्यक्ष आँचल अगिचा के द्वारा आश्रम परिवार के वृद्घजनों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई । उसी आधार पर रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वींस ने दवाओं का वितरण भी किया। इस शिविर से आश्रम परिवार के ५० बुजुर्ग बीपी शुगर की जांच से लाभान्वित हुए । घर और अपनों से दूर रह रहे बुजुर्गों को रोटरी बिलासपुर क्वींस ने बड़े ही अपनत्व के साथ उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ दी एवम् अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को कहा। क्वींस सदैव इस तरह के सेवा कार्यों को करने में तत्पर रहती है । इस कार्यक्रम में आश्रम के सरंशक् रंजन जी , क्लब सचिव रचना जैन सिंह , शिल्पी चौधरी ,सपना गुरनानी,चंचल सलूजा, एवम् नीरज गेमनानी, उपस्थिति रहे ।