श्री मदभागवत् सप्ताह का आयोजन 17 से 24 सितंबर
पिथौरा/ स्वप्निल तिवारी -अग्रसेन भवन पिथौरा में चिड़िया वाला गर्ग परिवार द्वारा आयोजित श्री मद भागवत सप्ताह का शुभारंभ कल से।
17 से 24 सितंबर तक चलने वाले श्री मद भागवत कथा का वाचन पंडित हरिवल्लभशरण जी महाराज वृंदावन वाले करेंगे।आयोजक परिवार ने सभी भक्तों से दोपहर 4 बजे से साम 7 बजे भागवत श्रवण करने भवन पहुँचने की अपील कि है।