बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस के नशे के विरुद्ध “निजात अभियान” से अपराधों में हो रही लगातार कमी।

Share this

बिलासपुर पुलिस के नशे के विरुद्ध “निजात अभियान” से अपराधों में हो रही लगातार कमी

बिलासपुर| अभियान के सात माह में पिछले सालों की इसी अवधि की तुलना में आईपीसी के कुल अपराधों में 11 फीसदी की कमी।

*मारपीट में 11%, हत्या के प्रयास में 70 %, हत्या में 33 %, चाकूबाजी में 75 प्रतिशत, छेड़छाड़ में 36 फीसदी और चोरी में 18% की आई कमी*

एनडीपीएस व आबकारी में ताबड़तोड़ कार्यवाही में कुल 3114 प्रकरणों में 3257 व्यक्ति गिरफ्तार हुए, जिसमे गैर-जमानतीय प्रकरणों में 475 आरोपी जेल गए। जन सहयोग से 2533 जन जागरूकता के कार्यक्रम किए गए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *