प्रांतीय वॉच

पति ने की पत्नी की हत्या…जानिए क्या है पूरा मामला

Share this

0साल्हेवारा पुलिस ने सुलझायी अंधे कत्ल की गुत्थी
(रवीन्द्र मुदिराज) राजनांदगांव (छत्तीसगढ वाच)। केसीजी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय केसीजी के मार्गदर्शन में विभिन्न घटित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही जारी है। थाना प्रभारी साल्हेवारा उप निरीक्षक रामनरेश यादव ने बताया कि 13 सितम्बर को थाना साल्हेवारा क्षेत्र के ग्राम गोलरडीह भाठापारा में गौतरहिन बाई की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से गंभीर चोट पहुचाकर हत्या कर दिया है।इस आशय की सूचना पर पुलिस टीम रवाना होकर घटना स्थल ग्पहुचकर सूचना तस्दीक किया गया ।सूचक सुकवंतिन बाई से घटना के संबंध में पूछताछ पर उसने बताया कि उसकी माॅ गौतरहिन बाई पति जानलाल बैगा उम्र 41 वर्ष, दादी बैसाखिन बाई के कमरा में मृत अवस्था में जमीन में पड़ी हुई है। जिसके मस्तक, कनपटी व दाढ़ी के पास गहरा चोंट है और खुन निकलकर बहा है। मृत शरीर के पास चुंड़ी का टुकड़ा टूटकर बिखरा हुआ है। सूचना पर मर्ग इन्टीमेशन कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। घटना प्रथम दृष्टया में कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा किन्ही कारणो से मृतिका गौतरहीन बाई पति जानलाल उम्र 41 साल साकिन गोलरडीह थाना साल्हेवारा जिला केसीजी का धारदार हथियार से मारकर हत्या करना अपराध का घटित होना पाये जाने से थाना साल्हेवारा में अपराध क्रमांक 34/2023 धारा 302 भा.द.सं. कायम कर विवेचना लिया गया। प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु तत्काल मुखबीर लगाकर एवं टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्रो पतासाजी की जा रही थी। मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के आरोपी को अमरपुर जंगल बुधारू बैगा के घर पहुचकर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। जिसने अपना नाम जानलाल पिता बोड़ा मेरावी उम्र 45 साल साकिन गोलरडीह भाठापारा थाना साल्हेवारा जिला केसीजी का रहने वाला बताया । आरोपी के द्वारा पति पत्नि के बीच में झगड़ा लड़ाई होने पर आवेश में आकर अपनी पत्नी गौतरहिन बाई को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करना जुर्म स्वीकार किया ।जिसे थाना लाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया मामला अजमानतीय होने से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *