थाना भटगांव पुलिस द्वारा कच्ची महुआ शराब का कारोबार करने वाले युवक को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्रों में हो रहे अवैध जुआ,सट्टा,शराब पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है
भटगांव|एच डी महंत – थाना प्रभारी अमृत भार्गव के नेतृत्व में दिनांक 13/09/23 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम सलौनीकला सबरिया डेरा का नामदेव गोड़ अपने डेरा सलौनीकला से मोटर सायकल पैशन प्रो में अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन करते ग्राम जमगहन की ओर आ रहा है कि सूचना पर थाना स्टाफ एवं गवाह के मौका घटना स्थल सलौनीकला रंग मंदिर के पास पहुंचकर सामने से आ रही मोटर सायकल को घेराबंदी कर रोकवाया गया तो तलाशी लेने पर नामदेव गोड़ अपने मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG 04 HT 1199 नीले कलर के पेट्रोल टंकी के ऊपर रखे एक प्लास्टिक झिल्ली के अंदर बोरी मटमैला कलर में 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 6,000/- रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल पैशन प्रो किमती 30,000/₹ को रखे मिला, जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस के कब्जे में लिया गया और आरोपी नामदेव गोड़ पिता आत्माराम गोड़ उम्र 25 साल निवासी सलौनीकला सबरिया डेरा थाना भटगांव के विरुद्ध अप.क्र.धारा 34(2) आब.एक्ट की अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामला अजमानतीय जुर्म होने से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमृत भार्गव , प्र.आर. सोहन लाल रात्रे,.मिथलेश राय, नरेन्द्र चंद्रा, गौतम जांगड़े, अशवीनी डड़सेना, प्रमोद साहू एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।