Entertainment

पुष्पा 2 की रिलीज डेट आई सामने,अजय देवगन के साथ भिड़ेंगे अल्लू अर्जुन

Share this

Pushpa 2 Release Date : “पुष्पा समझ के फ्लावर समझा क्या? fire हूँ मै ” पुष्पा 1 के इस डायलॉग ने फैंस को क्रेजी कर दिया था। तो एक बार फिर फैंस हो जाइये तैयार फिर से क्रेजी होने के लिए जी हाँ पुष्पा-1 की सफलता के बाद अब पुष्पा-2 का लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। पुष्पा-2 की रिलीज़ डेट सामने आ गई है। मेकर्स ने पुष्पा 2 की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। अब सोमवार 11 सितंबर को मेकर्स ने एक ऐसी न्यूज शेयर की, जिससे फैंस का एक्साइटमेंट लेवल दोगुना हो गया है। मेकर्स ने रिलीज डेट का एलान कर दिया है। फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए तैयार है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में एंट्री लेगी।

Pushpa 2 Release Date : आपको बता दें की ‘पुष्पा 2’, रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से क्लैश कर सकती है। यानी की अल्लू-अर्जुन अब अजय देवगन के साथ भिड़ेंगे। यानि जिस तारीख में पुष्पा-2 रिलीज़ हो रही है उसी तारीख़ को सिंघम अगेन भी रिलीज़ हो रही है। वैसे आपको बता दें अप्रैल में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें दिखाया गया था कि पुष्पा तिरुपति जेल से फरार है। उसकी खोज जारी है, लेकिन वह किसी के हाथ नहीं आ रहा। 20 सेकंड के वीडियो के अंत में अल्लू अर्जुन की झलक दिखाई जाती है। जिसके बाद से ही फैंस इस फ़िल्म का लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे,और अब यह फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब यह देखना होगा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ न कुछ रिकॉर्ड फिर से बनाने में कामयाब होती है या नहीं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *