बहुजन समाज पार्टी का बिल्हा में सत्ता परिवर्तन पदयात्रा का हुआ सफल आयोजन
कमलेश लवहात्रे ब्यूरो चीफ
बिलासपुर/बिल्हा – बहुजन समाज पार्टी विधान सभा इकाई बिल्हा के तत्वावधान मे रोड की दुर्दशा को देखते हुए जो कि इतना दयनीय है की आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है पर लम्बे समय से भाजपा एवं कांग्रेस की सरकार बनाते आ रहे हैं दोनों पार्टीयां खून की प्यासी हो चुकी है जिसे बदलने की जरूरत आन पड़ी है ।
सत्ता परिर्वतन करो पद यात्रा ग्राम पासीद से निकाला गया जो कनेरी, पिरैया, सरवानी, बोहारडीह, मगर उछला, पोंडी, से पैदल मार्च करते हुऐ बड़े जोश -खरोश के साथ सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए ग्राम सिलपहरी में जन – सभा के रूप में परिणित हुई जिसे हेमचन्द मिरी जी ने मुख्य अतिथि माननीय दाऊ राम रत्नाकर जी का बिल्हा के धरती में अभिनंदन करते हुए स्वागत भाषण दिया तत्पश्चात मुख्य अतिथि का उद्दबोधन हुआ जिसमे माननीय दाऊ राम रत्नाकर जी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी तमाम पिछड़े वर्ग में जन्मे महापुरूषों जिनमे खासकर महात्मा ज्योतिराव फुले जी छत्रपति शाहू जी महाराज आदि महापुरूषों के विचारधारा में चलने वाली पार्टी है जिसको ध्यान में रखते हुए बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी ने भारत का संविधान बनाया जिसमे धारा 340 में विशेष प्रावधान पिछड़ों के लिए किया और वोट देने का अधिकार दूसरा गोलमेज सम्मेलन में लड़कर आपके लिए लाया जिसकी जानकारी न होने के कारण समाज अनभिज्ञ है वोट हमे राजपाठ हासिल कर अपने तकदीर और तस्वीर को बदलने के लिए दिया गया है जिसे हम बेचना शुरू कर दिए आइए सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़े कार्यक्रम का सफल संचालन डी डी लहरे जी ने किया आभार प्रदर्शन एवं सभा का समापन माननीय अश्वनी रजक जी ने किया सैंकड़ों लोगों न इस पद यात्रा में हिस्सा लिया आज के विहंगम दृश्य एवं जोश को देखकर भाव -विभोर हो गए आप सबको सादर साधुवाद जय भीम