बिलासपुर

सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 12 से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली जर्जर सड़क को लेकर स्थानीय नागरिक आंदोलित

Share this

सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 12 से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली जर्जर सड़क को लेकर स्थानीय नागरिक आंदोलित

बिलासपुरसुरेश सिंह बैस -जर्जर सड़क को लेकर हो रही परेशानियों के विरोध में वार्ड क्रमांक 12 के वार्ड वासियों ने जन आंदोलन छेड़ दिया है । विदित हो कि सिरगिट्टी क्षेत्र में चांदमारी शारदा मंदिर परिक्षेत्र वार्ड क्रमांक 12 से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। चूंकि यह सड़क रेलवे के क्षेत्राधिकार में है। इसलिए लगातार वार्ड वासियों ने रेलवे अधिकारियों को जर्जर सड़क से हो रही अपनी परेशानियों से अवगत कराया है ,लेकिन रेलवे के अधिकारियों द्वारा इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया गया। वार्डवासी यह भी जानते हैं कि चाह कर भी जिला प्रशासन या नगर निगम यह सड़क नहीं बना सकता। लेकिन वहीं जिनकी जिम्मेदारी है,रेलवे ना तो सड़क बना रहा है, और ना ही नगर निगम को सड़क बनाने की अनुमति दे रहा है।


उक्त सड़क से दिनभर औद्योगिक क्षेत्र में आने जाने वाले कर्मियों, ग्रामीण, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों, व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर सभी का आना जाना लगा रहता है।, जर्जर सड़क के चलते सभी राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में सड़क मरम्मत और नवनिर्माण की मांग के साथ शनिवार को एक दिवसीय जन आंदोलन किया गया। उक्त आंदोलन में चांदमारी कॉलोनी, नजरलाल पारा, सिरगिट्टी, हरदी, कोरमी, बसिया समेत आसपास के नागरिक बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
हरदी रोड गजरा चौक से शारदा मंदिर जर्जर सड़क निर्माण हेतु हस्ताक्षर जन अभियान भी चलाया जा रहा है। अब तक हजार से ज्यादा लोगों का हस्ताक्षर संग्रहित किया जा चुका है। आंदोलनकारी जनप्रतिनिधियों ने दैनिक छत्तीसगढ़ वाच से चर्चा करते हुए बताया की मंगलवार 12 सितंबर को सुबह 10:00 बजे इसी मुद्दे पर डीआरएम कार्यालय का घेराव किया जा रहा है। इससे पहले शारदा मंदिर चौक से आंदोलनकारी बाइक रैली के माध्यम से डीआरएम कार्यालय पहुंचेंगे और उन्हें अपने समस्याओं व मांग से संबंधित नागरिकों का हस्ताक्षर पत्र सौंपा जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने इस मामले में जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग व मामले पर दखल देने की मांग की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *