प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय नए विधायक प्रत्याशी युवा तुर्क रामदेव जगते को प्रत्यासी बनाने उठी मांग, दर्जनों ग्राम के सरपंच एवं बीडीसी, के साथ कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों ने की मांग।
प्रतापपुर वाड्राफनगर विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों सरपंच एवं बीडीसी जन प्रतिनिधि द्वारा नए प्रत्याशी की मांग जमकर उठ रही है, और ग्रामीणजन प्रतिनिधि एक होकर आवाज उठा रहे हैं, जिससे चुनाव की सरगर्मी तेज होती दिखाई दे रही है।
बलरामपुर/ आफताब आलम– प्रतापपुर,वाड्रफनगर विधानसभा क्षेत्र दो विकासखंड को मिलाकर बनाया गया है,लेकिन पिछले लगभग 25 -30 सालों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापपुर विकासखंड से ही हर बार प्रत्याशी चुनाव में उतारा जाता है। लेकिन वाड्रफनगर विकासखंड से प्रत्यासी नहीं बनाया जाता है, इसलिए इस बार नये प्रत्याशी की मांग को लेकर वाड्रफनगर विकासखंड में चुनावी सरगर्मी में तेज हो गई है।
प्रतापपुर वाड्राफनगर विधानसभा क्षेत्र के वाड्राफनगर विकासखंड के पूर्वी क्षेत्र कछिया ग्राम में सैकड़ो की संख्या में जनप्रतिनिधि व दर्जनों सरपंच एवं बीडीसी जनप्रतिनिधि एकजुट हुए, जिसमें गीता सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, देश आजाद सिंह जनपद सदस्य, उर्मिला देवी जनपद सदस्य, किरण गुप्ता जनपद सदस्य, रामदेव सिंह पोया जनपद सदस्य, वासुदेव यादव वीरेंद्र नगर, कन्नू राम सरपंच, राजाराम सरपंच, लक्ष्मण धुर्वे ढोडी सरपंच, सोमनाथ सरपंच, रामजन्म सिंह पूर्व जनपद सदस्य, विमलावती सरपंच, मंगल प्रसाद सरपंच, अर्जुन सिंह पूर्व सरपंच, राम सुंदर सिंह मंडी सदस्य, बैजनाथ सिंह उप सरपंच, धर्मेंद्र पटेल, श्याम बिहारी, प्रीतम सिंह, फूलसाय, राजकुमार धुर्वे, मंगलेश जागते ,ओमप्रकाश, प्रवीण आयाम ,अंश मानिकपुरी ,प्रवीण कुमार, हेमंत यादव ,मेवालाल, जनार्दन पटेल, बीनू पटेल, चुन्नू राम, कमल, विजय कुमार ,राजू ,रमेश कुमार, लालमन, मंगल साय, राजकुमार ,लव पटेल, पारसनाथ पोया ,सिंह लाल, राम अवतार, रामचरित्र उप सरपंच, सचिन गुप्ता जॉन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी सहित सैकड़ो की संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित और उनका कहना है कि जब से छत्तीसगढ़ राज्य बना है उस समय से ही प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी को ही विधायक प्रत्याशी बनाया जाता है और वाड्राफनगर क्षेत्र में एक बार भी नहीं बनाया गया इस बार हम सब की मांग है कि वाड्रफनगर विकासखंड से स्थानीय नए विधायक प्रत्याशी होना चाहिए।