स्पोर्ट्स वॉच

एशिया कप 2023 में भारत की बड़ी जीत, पाकिस्तान को 229 रनों से हराया

Share this

एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में  भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 229 रन से हरा दिया।कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356/2 का स्कोर बनाया। भारत से विराट कोहली (122*) और केएल राहुल (111*) ने शतक लगाए।जवाब में पाकिस्तान की बल्लेबाजी कुलदीप यादव के सामने (5/ 25) लड़खड़ा गई।आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

भारत ने दर्ज की आसान जीत 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत से रोहित शर्मा  (56) और शुभमन गिल  (58) ने अर्धशतक लगाए और पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की। इसके बाद कोहली और रोहित ने 233 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 128 के स्कोर तक अपने 8 विकेट खो दिए। इसके बाद चोटिल खिलाड़ियों के चलते पाकिस्तान ने आगे बल्लेबाजी नहीं की और भारत को जीत मिली।

रोहित ने लगाया 50वां अर्धशतक 

रोहित ने 49 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 50वां अर्धशतक है।रोहित ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में 9 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया। इसके साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी की।भारतीय कप्तान के वनडे करियर में अब 9,978 रन हो गए हैं। इस बीच वह 30 शतक भी लगा चुके हैं।

गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया अपना पहला अर्धशतक

गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 111.54 की रही।उनके वनडे करियर में अब 30 मैचों में 62.88 की औसत और 102.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,572 रन हो गए हैं।वह अपने युवा करियर में 208 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं।

कोहली ने लगाया 47वां शतक 

बीते रविवार (10 सितंबर) को बारिश के कारण जब खेल संभव नहीं हो पाया था, तब कोहली क्रीज पर 8 रन बनाकर मौजूद थे। उन्होंने रिजर्व डे में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का 47वां शतक 84 गेंदों में पूरा किया।वह 94 गेंदों में 122 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।इस दौरान उन्होंने हर विपक्षी गेंदबाज की पिटाई की।

कोहली ने सबसे तेज पूरे किए 13,000 वनडे रन 

कोहली ने अपने वनडे करियर की 267 पारियों मे 13,000 रन  पूरे किए हैं। वह सबसे कम पारियों में यह आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बने हैं।उन्होंने पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर  का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 321 पारियों में यह आंकड़ा छूआ था।ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 341 पारियों में, श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 363 पारियों में और जयसूर्या ने 416 पारियों में 13,000 रन पूरे किए थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *