सुधीर तिवारी
भाजपा परिवर्तन यात्रा की तैयारी में जुटे भाजपा नेता दंतेवाड़ा से शुरू होने जा रही इस यात्रा के लिए रथ का विधिवत पूजन किया गया
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से 12 सितंबर को होने जा रही भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर तैयारी में भाजपा नेता जोरो से डटे हुए है। 12 सितंबर को होने होने वाली परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का दर्शन कर भाजपा के नेता चुनावी शंखनाद भी करेंगे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए BJP नेता जुट हुए हैं। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और केदार कश्यप पिछले 2 दिनों से दंतेवाड़ा में ही डेरा डाले हुए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, समेत अन्य नेता सोमवार सुबह तक दंतेवाड़ा पहुंचेंगे।दंतेवाड़ा में इस कार्यक्रम का भार पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को सौंपा गया है। वे कार्यक्रम के संयोजक हैं। उनके साथ केदार कश्यप को भी कार्यक्रम को सफल बनाने जिम्मेदारी दी गई है। इन दोनों नेताओं ने दंतेवाड़ा में पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक ली है। इस बैठक पूरे संभाग के कार्यकर्ता शामिल हुए।
दंतेवाड़ा से शुरू होने जा रही परिवर्तन यात्रा के लिए रथ का विधिवत पूजन भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री ओम माथुर, भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जम्वाल संगठन महामंत्री श्री पवन साय सहित वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।