कांग्रेस हाईकमान से राहुल सोनवनी को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग
मस्तूरी से युवा नेता सभापति राहुल सोनवानी को टिकट दिलाने सर्व समाज हुआ एकजुट,
एक युवा नेता को टिकट दिलाने की मांग को लेकर सर्व समाज के प्रमुख हुए एकजुट
सीपत/सतीश यादव ––प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, राजनीतिक दलों से टिकट की चाह रखने वालों के लिए संघर्ष उतना ही बढ़ता जा रहा है। उनके समर्थक अपने नेता को टिकट दिलाने में हर किस्म के साम, दाम, दंड, भेद अपनाते जा रहे है । मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र का भी हाल कुछ ऐसा ही है यहां से एक युवा नेता को टिकट दिलाने की मांग को लेकर सर्व समाज के प्रमुख एकजुट हो गए है, बकायदा उसके समर्थन में एक बड़ी बैठक भी आयोजित की गई जिसमें पूरे सीपत क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बता दें कि मस्तूरी विधानसभा क्रमांक 32 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट है, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार यहां से कुल 55 लोगो ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी एवं सीपत अध्यक्ष के समक्ष कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी बनने आवेदन प्रस्तुत किया है, इनमें एक सशक्त और युवा नाम सीपत से जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत बिलासपुर में सभापति राहुल सोनवानी का है, राहुल के दावेदारी को समर्थन देने के लिए सीपत तहसील क्षेत्र के लगभग 45 गांव से सर्व समाज के लोगो ने • मंगलवार को सीपत के सामुदायिक भवन में बैठक किया और कांग्रेस हाईकमान से राहुल सोनवनी को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है।
बैठक में सभी समाज के प्रमुख सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को किया पत्र व्यवहार
सर्व समाज की बैठक के दौरान उपस्थित समाज के प्रमुखों ने जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवनी को मस्तूरी से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कराने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी लजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित संगठन के आला पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है की राहुल सोनवनी सीपत क्षेत्र से एकमात्र मजबूत और जिताऊ प्रत्याशी साबित होंगे। कांग्रेस ने इससे पहले भी किसी दावेदार को दक्षिण मस्तूरी से टिकट नही दिया है, यही कारण है कि इस क्षेत्र से हर बार भाजपा प्रत्याशी को बड़ी लीड मिलती है, अगर राहुल सोनवानी को टिकट दी जाती है तो पूरा सर्व समाज एक जुट होकर प्रचंड मतों से विजयी बनाएंगे।