पिथौरा

बागबाहरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी हिरासत में

Share this

बागबाहरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी हिरासत में

स्वप्निल तिवारी
*महासमुंद – महासमुंद ज़िले के बागबाहरा थाने का मामला जहाँ दुकान का सटर तोड़कर तीन लाख पचास हज़ार हुवे थे चोरी
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में दिनांक 02/09/2023 के दरम्यानी रात को प्रार्थी अपने दुकान को बंद करके ऊपर निवास में चला गया था कि दिनांक 03/09/2023 के सुबह 08 बजे अपने किराना दुकान खोलने आया देखा शटर खुला हुआ था तब सब तरफ चेक कर दुकान को देखा गल्ला में रखा नगदी रकम 3,50,000 तीन लाख पचास हजार रूपये नही था जिसको रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा शटर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा में अपराध क्र 147/2023 धारा 457 ,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरी लूट जैसी गंभीर अपराध और अपराधिक गतिविधियों पर गंभीरता पूर्वक रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य मे विवेचना और आरोपी पता साजी के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिला की चोरी की वारदात करने वाले आरोपी भागने की फिराक मे बस स्टेशन रेल्वे स्टेशन की ओर गया हुआ है जिससे आरोपी की धर पकड हेतु अलग अलग टीम तैयार कर रवाना किया गया प्रकरण के आरोपी चेतन पटेल पिता सनातन पटेल उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड नं 08 कर्रापारा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद छ0ग0 जो बागबाहरा बस स्टैण्ड के पास लुक छिप रहा था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेरा बंदी कर पकडने मे सफलता हासिल किया आरोपी को पुछताछ हेतु सुरक्षार्थ थाना लाया गया जहां पर आरोपी को पुछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम कथन मे बताया की आरोपी ने दिनांक घटना समय को अपने साथी घनश्याम के साथ मिलकर प्रार्थी के किराना दुकान पर चोरी करना स्वीकार किये और बटवारे में चोरी की रकम 115150 रूपये नगदी व चोरी की रकम से खरीदे एक नग टेक्नो स्पार्क कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 9500 रूपये कुल जुमला 124650 रूपये को पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी द्वारा अपराध कबुल करने पर आरोपी के खिलाफ अपराध सबुत पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 06/09/2023 को गिरफ्तार कर गिरप्तारी की सुचना उसके परिजनो को दिया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपी के खिलाफ न्यायिक रिमाण्ड तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश राव,अनुविभागीय अधिकारी अजय शंकर त्रिपाठी , थाना प्रभारी बागबाहरा निरीक्षक महेश साहू ,सायबर सेल प्रभारी नसीमुददीन खान, उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी ,सउनि हरीप सोना ,प्रधान आरक्षक सतीष शर्मा ,मोहन कुर्रे ,आरक्षक एकलब्य बैस ,नुतेन्द्र साहू ,पीयुष शर्मा ,मेहत्तर साहू ,साइबर सेल महासमुंद से सउनि. प्रकाश नंद, आरक्षक सौरभ सिंग, क्षत्रपाल सिन्हा, दिनेश साहू, संतोष सांवरा, का विशेष योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *