0बूढ़ा सागर जैसे कई घोटाले हुए पर नहीं हुई बड़ी कार्रवाई
( रवीन्द्र मुदिराज) राजनांदगांव । आप के जिला अध्यक्ष भूपेश तिवारी ने आयोजित पत्रकार वार्ता मे कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के द्वारा गारंटी कार्ड के अभियान को प्रदेश में मुहिम के तहत पहुंच रही है। जिसके तहत सदस्य हर ब्लाक के घर जाकर पार्टी की गारंटी कार्ड लेकर पहुंचेगे। इस गारंटी कार्ड में बिजली की गारंटी, शिक्षा की गारंटी ,स्वास्थ्य की गारंटी और भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी के साथ किसानों के हित में चर्चा करेंगे । यह गारंटी कार्ड प्रदेश के 20 हजार गांव और हर वार्ड में पहुंचने का लक्ष्य आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई ने सभी इकाइयो को सिंतम्बर तक दिया है ।इसके अलावा एक मिस्ड कॉल भी जारी किया गया है ।आप के जिला अध्यक्ष भूपेश तिवारी ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा के साथ अन्य पार्टियों आम जनता के समक्ष चुनाव के समय लुभावना घोषणा पत्र जारी करती है लेकिन उसे पर अमल नहीं करती है लेकिन आम आदमी यह गांरटी कार्ड लांच कर यह बता रही है कि हमने नई दिल्ली और पंजाब में इसी तरह घोषणा कर सरकार बनने के बाद लागू भी किया है और हमें अगर छत्तीसगढ़ में सरकार मे आने का मौका दिया तो यहां भी हम इस जितनी घोषणाये आप ने की हैं। उन सब को हम पूर्ण करेंगे । एक प्रश्न के जवाब मे श्री तिवारी ने कहा कि गारंटी कार्ड में नौ गारंटी है इसके अलावा दसवां गारंटी संभवतंः आगामी 16 सितंबर को राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भंगवत सिंह मान के जगदलपुर में आयोजित बड़ी सभा में किसानों के हित और आदिवासी हित के संबंध में दसवीं गारंटी की घोषणा होगी । आप जिला अध्यक्ष भूपेश तिवारी से राजनांदगांव जिले की आम आदमी पार्टी के सदस्यता को लेकर जब सवाल पूछा गया तो वह हड़बड़ा गए और यह नहीं बता पाये कि उनके जिला अध्यक्ष पद ग्रहण के बाद कितने सदस्य उन्होंने बनाए हैं ।उन्होंने कहा कि हम यह मानकर चलते हैं कि 1,20,000 सदस्य जिले में पूर्व में थे और वर्तमान में भी हैं। एक अन्य प्रश्न के जवाब में श्री तिवारी ने कहा कि आप संभवत इस हफ्ते प्रदेश के सभी सीटों पर विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। आप जिलाध्यक्ष भूपेश तिवारी ने आरोप लगाया कि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है ।रमन सरकार में भ्रष्टाचार होने के बाद वर्तमान में भूपेश सरकार में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि अधिकारी अपने दफ्तर में आम आदमी से कार्यालयीन समय पर नहीं मिलते और उनकी जानकारी में घटिया काम हो रहा है। राजनांदगांव का नगरनिगम की स्थिति बदहाल हो चुकी है। बुढासागर घोटाला, नरवा गरवा घोटाला जैसे कई घोटाले हुए हैं जो इस सरकार के भ्रष्टाचार में अधिकारियों के साथ मिलीभगत को बताते हैं। पत्रकार वार्ता मे आप के जिला सचिव यीशू चांदने, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश यादव, शहर अध्यक्ष पवन पटवा के साथ दिग्विजय राणा सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित थे।
आम आदमी पार्टी गारंटी कार्ड को लेकर जनता के बीच जाएगी – भूपेश तिवारी
