रायपुर। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम ठेकवा में 8 सितम्बर 2023 को भरोसे का सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार कुमारी शैलजा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत, सांसद बस्तर दीपक बैज तथा मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, गुरू रूद्र कुमार, डॉ. शिवकुमार डहरिया, कवासी लखमा समेत कई नेता उपस्थित रहेंगे। बता दें कि पिछली बार जांजगीर-चांपा जिले के खोखरा में 13 अगस्त को भरोसे का सम्मलेन का आयोजन हुआ था। इस अवसर पर भी मल्लिकार्जुन खड़गे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।इस भरोसे का सम्मलेन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता के नाम पर जांजगीर-चांपा का मेडिकल कॉलेज करने का ऐलान किया था। वहीँ 467.33 करोड़ रूपए के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ और 627 निवेशकों को चिटफंड की 44 लाख 56 हजार रुपए की वापसी भी कराई गई।
- ← Breaking : सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र, कही ये बड़ी बात…
- कल सामने आएगी कॉंग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट, PCC चीफ दीपक बैज ने दिया बयान →