क्राइम वॉच

बदमाशों पर पुलिस का नहीं रहा ! खौफ सरे राह हवलदार को मारने चाकू लेकर दौड़ाया

Share this

बदमाशों पर पुलिस का नहीं रहा खौफ! सरे राह हवलदार को मारने चाकू लेकर दौड़ाया

बिलासपुर। मिली जानकारी के पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ नीलचंद खांडेकर पोस्टिंग यातायात थाने में है,सोमवार को तिफरा के बजरंग होटल चौक पर ड्यूटी लगी थी। ज्ञात हो की यहां स्थान पर आए दिन जाम की स्थिति बानी रहती है,इसी वजह से यहाँ पाइंट ड्यूटी लगाई जाती है। सोमवार की शाम करीब छह बजे हाईकोर्ट के जजों के आने के समय नीलचंद खांडेकर यातायात व्यवस्थित करा रहे थे। तभी एक छोटा हाथी रॉंग साइड से आकर खड़ी हो गई । यदुनंदन नगर जाने वाले मोड़ पर गलत दिशा में खड़ी छोटा हाथी को हटाने के लिए हेडकांस्टेबल वहां पहुंचा। इस दौरान उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी हटाने के लिए बोला। ड्राइवर गाड़ी हटा रहा था। तभी वहां खड़े चार-पांच युवक आ गए और गाड़ी हटवाने को लेकर विवाद करने लगे। गाली देने पर मना किया तो चाकू लेकर दौड़ाया।
इस घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गाड़ी हटवाते समय चार-पांच लड़के आ गए और गाली देने लगे। उन्हें मना करने पर उन्होंने चाकू निकाल लिया और मारने के लिए दौड़ाने लगे। उनकी हरकतों को देखकर हेडकांस्टेबल को वहां से भागना पड़ा। उनकी शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, आरोपियों की तलाश की जा रही है। बीते दिनों में एक पुलिस वाले को थप्पड़ मरना  और लाठी लेकर दौड़ने का वीडियो वायरल हुआ था। लगता है कि अपराधियों पर पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *