भालु के हमले से किसान की मौत
पिथौरा/ स्वप्निल तिवारी– ग्राम टेका पहाड़ी जंगल से लगे खेत को देखने गए दो व्यक्तियो पर भालू के एक दल ने किया हमला
एक व्यक्ति राज कुमार भोई उम्र 43 वर्ष निवासी टेका की मौत एवं बैसाखू बरिहा उम्र 42 वर्ष निवासी टेका गंभीर रुप से हुवे घायल
आसपास के खेत मे काम कर रहे लोगो ने 108 की मदद से दोनो को लाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा जहां घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया गया रेफर।
प्रत्यक्षदर्शीयो की माने तो एक भालू व दो शावक ने किया हमला ।
वन विभाग ने घायल को 1000 रुपये व मृतक के परिजन को 25 हजार की आर्थिक मदद दी
पिथौरा वनपरिक्षेत्र का मामला ।– छत्तीसगढ़
ग्राम टेका पहाड़ी जंगल से लगे खेत को देखने गए दो व्यक्तियो पर भालू के एक दल ने किया हमला
एक व्यक्ति राज कुमार भोई उम्र 43 वर्ष निवासी टेका की मौत एवं बैसाखू बरिहा उम्र 42 वर्ष निवासी टेका गंभीर रुप से हुवे घायल
आसपास के खेत मे काम कर रहे लोगो ने 108 की मदद से दोनो को लाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा जहां घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया गया रेफर।
प्रत्यक्षदर्शीयो की माने तो एक भालू व दो शावक ने किया हमला ।
वन विभाग ने घायल को 1000 रुपये व मृतक के परिजन को 25 हजार की आर्थिक मदद दी
पिथौरा वनपरिक्षेत्र का मामला ।