बलरामपुर

संयुक्त जिला कार्यालय में किया गया कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन

Share this

संयुक्त जिला कार्यालय में किया गया कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन

कलेक्टर एव सीईओ जिला पंचायत रेना जमील ने सुनी आमजनों की मांग एवं शिकायत
शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

बलरामपुर / आफताब आलम– संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। जनदर्शन में मांग और शिकायत के संबंध में 30 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संबंधित अधिकारियों आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।


जनदर्शन में ग्राम सनावल निवासी रामखेलावन के द्वारा नल-जल योजना के तहत पानी नहीं आने, ग्राम सामरी निवासी गोपी यादव के द्वारा हिण्डालको के अवैध रूप से जमीन अधिग्रहण कर पार्क बनाने, ग्र्राम बघिमा निवासी नानसाय के द्वारा आबंटित वनभूमि पर अतिक्रमण करने, ग्राम धंजी निवासी जगरनाथ के द्वारा गौठान निर्माण में कराये गये कार्य का मजदूरी भुगतान करने के संबंध, ग्राम भनौरा निवासी घुरन सिंह के द्वारा अधिक बिजली बिल आने के संबंध में, ग्राम तातापानी निवासी बुलाकी कुजूर के द्वारा भूमि रिकार्ड दूरूस्त करने के संबंध में, ग्राम कोदौरा निवासी संतियुस लकड़ा के द्वारा डौरा चौकी प्रभारी के द्वारा उस पर जबरन कार्यवाही करने, ग्राम पंचायत बगरा निवासी रामप्रसाद, सोभनाथ, देवमूरत, बेचन सिंह तथा अन्य के द्वारा धान की बोनस राशि खाते में नहीं आने के संबंध में, राजपुर निवासी संदीप कुमार सोनी के द्वारा पंचायत निर्वाचन 2015 में वाहन का किराया भुगतान नहीं करने के संबंध में, ग्राम उलिया निवासी दिलीप राम एवं जानसी के द्वारा मोबाईल नेटवर्क दूरूस्त एवं विद्युतिकरण कार्य कराने तथा अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर एक्का ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
/फोटो 1 व 2

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *