9 लोकसभा के सांसद छत्तीसगढ़ से भाजपा के निर्वाचित है कुल सीट 11 है…
रायपुर। 2020 से लेकर अगस्त 2023 तक छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेन बंद होने से जनता त्राहि त्राहि हो चुकी है और भाजपा के उपरोक्त संख्या के सांसद और भाजपा के निर्वाचित 13 विधायक और भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी कोई भी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ना तो कोई ज्ञापन दे रहे हैं ना कोई पत्र लिख रहे हैं सिर्फ मौन साधन कर लिए हैं जनता गंभीर नाराज है और इस नाराजगी को कैसे करने का प्रयास 13 सितंबर को कांग्रेस करने जा रही है यह बीजेपी छत्तीसगढ़ के लिए मुंह में तमाचा है..
2020 मैं यात्री ट्रेन 32757 बंद रही…
2021 मैं यात्री ट्रेन 32151 बंद रही…
2022 मैं यात्री से 2474 बंद रही…
2023 अगस्त तक के 324 यात्री ट्रेन बंद रही लगभग सितंबर में भी वही हाल है लगभग 65000 से ऊपर यात्री ट्रेन उपरोक्त वर्ष में बंद रही और त्योहार में जनता त्राहि त्राहि होती रही लेकिन भाजपा अपना मुंह बंद करके रखी है नवंबर 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव और लगभग परिस्थितियों नहीं बदली तो अप्रैल 2024 लोकसभा चुनाव क्या जनता अपना आक्रोश दिखाएंगे…
9 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे…
10 सितंबर से 12 सितंबर तक सभी जिलों में जहां-जहां से ट्रेन चलती है वहां केंद्रीय रेल मंत्री और प्रधानमंत्री के विरुद्ध पोस्टर वार करेंगे…
13 सितंबर को प्रदेश के सभी उन स्थानों पर जहां से ट्रेन चलती है वहां आंदोलन करेंगे…
जनता मैं आक्रोश है और यहां तक सीनियर सिटीजन भी सख्त नाराज है पिछले तीन वर्षों से उन्हें मिलने वाली छूट बंद कर दी गई है क्या केंद्रीय रेल मंत्री के पारिवारिक फंड से छूट देने वाला सोच रहे हैं आखिर सीनियर सिटीजन लोगों के साथ यह अन्याय क्यों जबकि पूर्व सांसद और पूर्व विधायक को या छूट लागू है…
… जागो भाजपा जागो…
1 राज्यसभा की सांसद भाजपा से है : सरोज पांडे
