दिन हो या रात कभी भी हो जाती है बिजली गुल , सुधार में कई घण्टे लग जाते है
पावर कट से लोग परेशान, फ़ोन तक नही उठाते कर्मचारी
सीपत/ सतीश यादव – सावन खत्म होने के बाद भी इस साल वर्षा कम होने के कारण भीषण गर्मी बढ़ने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को बिजली समस्या ने परेशान कर दिया है दिन हो या आधी रात कभी भी बिजली बन्द कर दी जाती है मौसम ठीक फिर भी पावर कट लोग हलकान
भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है
ग्राम गुड़ी निवासी विनोद का कहना है कि मैं समस्या जानने के लिए बिजली आफिस फ़ोन किया तो कोई उत्तर नही दिया गया
बल्कि कुछ देर बाद ही फ़ोन को स्विच ऑफ कर दिया गया ।
मेन्टेश के नाम पर कई घण्टे नही आती बिजली । ग्रामीणों क्षेत्रों के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है
गांव के लोग दिनभर खेत से कम करने के बाद भी बिजली बंद होने आराम भी नही कर पाते है सीपत बिजली विघुत केंद्र अक्सर बिजली फाल्ट होने से मौषम या अन्य खराबी बताई जाती है लेकिन मौषम ठीक होने पर भी बिजली बन्द कर दी जाती है ।
जिससे नगर वाशी परेशान है
*जे ई अनुराग सोनी कनिष्ठ यंत्री सीपत विघुत केंद्र*
:- न्यूज़ पेपर में सूचना दिया गया था लेकिन लग नही पाया सबस्टेशन सीपत में मेन्टेन्स का कार्य किया जा रहा था रविवार होने की वजह से सभी दफ्तर बन्द थे इसलिए इस दिन को कार्य के लिए लिया गया