रायपुर : मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के बाद आने वाले दिनों में अब उत्तर छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 4 सितंबर से प्रदेश के बड़े हिस्से में मानसून के सक्रिय होने की संभावना है।
रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार समेत संभाग के अन्य जिलों में हल्के बादल रह सकते हैं. तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। वहीं बिलासपुर संभाग के जिलों में गर्मी और उमस का माहौल है । कुछ जगहों पर स्थानीय प्रभाव से हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है । कुछ स्थानों पर आज भी तेज गर्मी और उमस के हालात रहेंगे। आज दुर्ग जिले का मौसम शुष्क रहेगा, वहीं संभाग के बालोद, राजनांदगांव में तेज धूप रहेगी, बारिश की संभावना कम है। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में बादल पूरी तरह से छंट गए हैं, अब उमस और गर्मी परेशान कर सकती है । कुछ जगहों पर स्थानीय प्रभाव से हल्की बारिश हो सकती है. वहीं संभाग के अन्य जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। सरगुजा संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा बारिश की संभावना नहीं है, लोगों को गर्मी से राहत नही मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी द्रोणिका हिमालय की तराई में लगातार बनी हुई है। एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तर- पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके असर से कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तापमान में बदलाव नहीं होगा लेकिन 4 सितंबर से अच्छी बारिश हो सकती है।