बिलासपुर

डिप्टी सीएम TS BABA, पूर्व सांसद कमला मनहर, विधायक शैलेश पांडे और डॉ. उज्वला कराडे के हाथों सम्मान पाकर गदगद हुए छतीसगढ़ के पत्रकार, किसान, सैनिक और समाजसेवी

Share this

डिप्टी सीएम TS BABA, पूर्व सांसद कमला मनहर, विधायक शैलेश पांडे और डॉ. उज्वला कराडे के हाथों सम्मान पाकर गदगद हुए छतीसगढ़ के पत्रकार, किसान, सैनिक और समाजसेवी

न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन(NHICF)* ने कराया छतीसगढ़ का सबसे बड़ा सम्मान समारोह

बिलासपुर के पत्रकारों के साथ विधायक शैलेश पांडे ने इस पोज में खिंचवाई फोटो, प्रदेशवासी कर रहे जमकर तारीफ
श्यान मंडल, मयंशी खंडेलवाल, तनिष्क वर्मा, अचिन्त्य प्रजापति, प्रतिज्ञा, कनक साहू, नीरज जैन और संदीप चौबे ने दी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस
बिलासपुर: कड़ी मेहनत और लगन से जरूरतमंदों की आवाज उठाने और सेवा करने वालों को जब शुक्रवार(1 सितंबर 2023)को पत्रकार एवँ समाजहित में कार्य करने वाली राष्ट्रीय स्तर की संस्था न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन(NHICF) की ओर से बिलासपुर में (छ.ग़. पत्रकारिता रत्न सम्मान-2023/छ.ग़. रत्न सम्मान-2023) सम्मान मिला तो पत्रकारों, किसानों, रिटायर्ड सैनिकों एवं समाजसेवियों के चेहरे खुशी से चहक उठे।न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन की ओर से पत्रकारों, किसानों , रिटायर्ड सैनिकों एवं समाजसेवियों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को सम्मान देने के लिए ”सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया था.
टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एक निजी होटल के हॉल में आयोजित समारोह में डिप्टी सीएम टी.एस. सिंह देव बतौर मुख्यातिथि पहुंचे।

वहीं, इस कार्यक्रम की अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद कमला मनहर, विधायक शैलेश पांडे और विशिष्ट अतिथि डॉ. उज्वला कराडे थीं. अतिथियों ने डायरेक्टर पंकज खंडेलवाल के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अतिथियों ने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि समाज के उत्थान में अहम योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करना उनका सौभाग्य है.

मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम सिंह देव ने कहा, इस कार्यक्रम में उपस्थित चाहे वह किसी भी क्षेत्र में कार्य किया हो, वह समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह का प्रयास करता है. उनसे आग्रह है कि वह जिस भी मुहिम को लेकर कार्य कर रहे हैं, वह उसे मंजिल तक पहुंचाएं.
बाबा ने पत्रकारिता के नए दौर पर अपने विचार रखे और अपने अनुभवों को भी साझा किया. उन्होंने बताया कि जब मैं लगभग 23 साल का था तो पत्रकारिता लाइन में आया और लगभग छ: महीने बिना किसी से विज्ञापन लिए अपने दम पर पेपर निकाला. इसके अलावा उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को भी साझा किया.

समाज के लिए समर्पित होना बड़ी बात
विधायक शैलेश पांडे और डॉ. उज्वला कराडे ने कहा कि अपने परिवार व व्यवसाय की जिम्मेदारियों से समय निकाल कर समाज के लिए समर्पित होना बड़ी बात है. इस तरह का सम्मान समारोह आयोजित करने का जो बीड़ा न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन(NHICF) ने उठाया है, काबिले तारीफ़ है. NHICF को कोई मदद की जरूरत पड़े तो उसमें वह भी पूरा सहयोग करेंगे.
वहीं, विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि हमारा समाज तभी विकास कर सकता है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्यों को भली प्रकार से निभाए और ऐसे लोगों को समाज में जरूर सम्मान मिलना चाहिए।

वहीं अतिथियों ने कहा कि एक मंच पर सेवा, सुरक्षा और लेखनी का सम्मान होना बहुत गर्व की बात है और इसके लिए न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन बधाई का पात्र है. विभिन्न विधा से जुड़े लोगों के कार्यों को सम्मानित करके पंकज खंडेलवाल और उनकी टीम ऐसे लोगों को उत्कृष्ठ तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित करने का उत्तम काम कर रही है.

श्यान मंडल, मयंशी खंडेलवाल, तनिष्क वर्मा, अचिन्त्य प्रजापति, प्रतिज्ञा, कनक साहू, नीरज जैन और संदीप चौबे ने दी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस

इस अवसर पर बाल कलाकर श्यान मंडल,मयंशी खंडेलवाल, तनिष्क वर्मा दिल छु देने वाले गीत गाए और वहीं, कुमारी अचीन्त्य प्रजापति ने सरस्वती वन्दना और प्रतिज्ञा ने राज्यगीत अरपा पैरी के धार की मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया. साथ ही एहसान कुरैशी की मिमिक्री करने वाले नीरज जैन ने भी लोगों को खूब हँसाया.

समोराह में मंच संचालन युवा पत्रकार अनुज श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा और समाजसेवी श्रीमती बिंदु करण सिंह ने किया.
इनको मिला सम्मान

इस अवसर पर बाल कलाकार श्यान मंडल, तनिष्क वर्मा, आरव भुरंगी, कनक साहू को बिलासपुर रत्न सम्मान और वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान अवस्थी, राजेश अग्रवाल, के.के.शर्मा, राजेश दुआ, दीपक राई, बलदेव सिंह ठाकुर, निर्मल माणिक, रवि शुक्ला, देवदत्त तिवारी, कमलेश शर्मा, राशिद जमाल सिद्दीकी , मदन सिंह ठाकुर. अखिल वर्मा, इरशाद अली, डॉ. हेमंत कलवानी, राजकुमार कलवानी, सुरेन्द्र वर्मा,उमाकांत मिश्रा, कमलेश ल्व्हात्रे, प्रकाश अग्रवाल, विनय मिश्रा, मनीष शर्मा, तरुण कौशिक, संतोष मिश्रा, अनुज श्रीवास्तव, शरद अग्रवाल, विक्रम शाह, खिलेश्वेर साहू, रिषी साहू, ध्रुव कुमार, शैलेन्द्र खरे, आकाश पवार, रामेश्वेर तिवारी,विपत सारथि,पवन सोनी,इंद्राज सिंह, नूतन गुप्ता, संदीप सिंह, राहुल यादव, नीरज शुक्ला,राजेन्द्र कश्यप,ब्रजेश कुमार वाजपेयी,उमाशंकर साहू संजीव सिंह के साथ युवा पत्रकार सतीश बाटवे, सुधीर तिवारी, प्रतिक मिश्रा और भूषण श्रीवास को मिला छ.ग़. पत्रकारिता रत्न सम्मान-2023.

वहीं, छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान-2023 से प्रीति ठक्कर, ,बिंदु सिंह कुशवाहा, चुन्नी मौर्य, विद्या गोवर्धन, प्रतिभा मिश्रा, ज्योति सक्सेना,अनिता दुआ, प्रगति प्रिया, सुनीता चावला, किरण पाठक, रेखा आहूजा, रीता राजगीर,अश्विनी यादव, सीमा सिंह ठाकुर, ज्योति मिश्रा, ज्योति सक्सेना, रेणु रानी गौतम, संध्या सिंह चौहान, प्रतिभा मिश्रा, डॉ आरती पांडे ,बिंदु सिंह कुशवाहा सुनीता चावला, सपना सराफ, अंकित कुमार दुबे, दुर्गा यादव, डॉ. सुषमा पंड्या, मनीषा सिंह चौहान, निहारिका त्रिपाठी, सुमिता दास गुप्ता, सीमा सिंह, नीना गरेवाल, भूमिका डोडेजा, डॉ. अलका यादव, डॉ. शिल्पा कौशिक, डॉ. उषा किरण वाजपेयी, मनीषा जैन, वासंती वैष्णव,पं. सुनील वैष्णव, वैशाली भुरंगी, रुपेश भुरंगी, ज्योति श्री बोहिदर वैष्णव,रीता मौर्या ,साधना कटकवार, शशि सिंह सिसोदिया, ऊषा भांगे,गौरी कश्यप, सरिता अग्रवाल, डॉ. अलका यादव, किशोर पंजवानी, प्रतिज्ञा सिंह, डॉ. आराधना दास, राजा साहू, मनोज प्रियदर्शन साहू,एक्टर अखिलेश पांडे, डॉ. निशांत शुक्ला, सीए चैतन्य पांडे, नीरज गेमनानी, किरण मोइत्रा के साथ रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर एस. पांडे, रिटायर्ड सैनिक पुरुषोत्तम कुमार चंद्रा, यूबी सिंह, लखन कुमार सिंह दीक्षित, उतकृष्ट किसान जदुनंदन प्रसाद वर्मा, भगवान दीन,राजू प्रसाद यादव, विनोद साहू, शीतल साहू, हजारी पटेल, पुरुषोत्तम बिरको, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, यश मिश्रा, रुपाली पांडे, चंचल सलूजा, संतोषी देवांगन व आधा दर्जन वकील सम्मानित हुए.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *