बिलासपुर

समाज सेवी चंचल सलूजा को न्यूज़ हब इनसाइड केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव द्वारा छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया

Share this

समाज सेवी चंचल सलूजा को न्यूज़ हब इनसाइड केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव द्वारा छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया

 बिलासपुर ।1/08/23 को  होटल द एमराल्ड में समाज सेवी चंचल सलूजा जी को न्यूज़ हब इनसाइड केयर फाउंडेशन के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे और कमला मनहर (पूर्व राज्यसभा सांसद) उज्जवला कराडे  के हाथों से छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान *2023* से सम्मानित किया गया ।श्री चंचल सलूजा ने कहा कीं ” इस सम्मान को  अपने परिवार वालों को समर्पित करता हूं जिन्होंने मेरा पूरा साथ दिया..इस सम्मान से अब मेरी दृढ़ इच्छा शक्ति और भी ज्यादा मजबूत हो गई है मैं चाहता हूं कि आप भी आगे और मेरे साथ मानव सेवा में अपना योगदान रखें ताकि समाज के वह लोग जो कहीं पीछे छूट रहे हैं वह भी मुख्यधारा से जुड़ कर हमारे साथ हमारे समाज और देश को आगे बढ़ाने में हमारी मदद कर सके”….

समाज सेवी चंचल सलूजा निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में और बच्चों के लिए अक्सर कुछ ना कुछ अपना योगदान देते रहते हैं। उनका कहना है कि मानव सेवा करना ही अपने आप में एक सम्मान है लेकिन जब इस कार्य के लिए आपको सम्मानित किया जाता है तो केवल आप ही नहीं बल्कि आपके साथ जुड़े लोग और समाज भी मानव सेवा के लिए प्रेरित होते है.. शिक्षा के क्षेत्र में और बच्चों के लिए मैंने सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभाई

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *