रायपुर वॉच स्पोर्ट्स वॉच

भारत-पाकिस्तान के बीच ‘महामुकाबला’ आज, जानें कहां देख सकेंगे लाइव, कब और कहां खेला जाएगा मैच?

Share this

एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला 2 सितंबर, शनिवार (आज) को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. वनडे में भारत-पाकिस्तान की टीमें 4 साल बाद एक दूसरे का सामना करेंगी।मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी, जहां आप मोबाइल के ज़रिए मुकाबले को फ्री में लाइव देख पाएंगे.

अब तक 132 वनडे मुकाबले खेले जा चुके

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 132 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 73 जीत दर्ज कर बढ़त हासिल की हुई है. वहीं भारतीय टीम ने 55 मैच अपने नाम किए हैं. इसके अलावा दोनों के बीच 4 मैच बेनतीजा रहे.

एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड 

फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, उसामा मीर.

कब और कहां खेला जाएगा मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर, शनिवार को पल्लेकल के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समनुसार, मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:00 से होगी. जबकि टॉस 2:30 बजे फेंका जाएगा.

टीवी पर कैसे देखें लाइव?

भारत-पाक मुकाबले को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *