जलग्रहण मिशन में ED की बड़ी कार्यवाही ………तहसीलदार के घर से 80 लाख कैश बरामद,कार्यवाही जारी
जयपुर: देश की सबसे बड़ी पेयजल योजना जल जीवन मिशन में हुए करोड़ों के फर्जीवाड़े को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने राजस्थान में कार्रवाई की। ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह 6 बजे जयपुर और अलवर में कई ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदार और जलदाय विभाग के अधिकारियों के घर पर की जा रही है। मामले में ईडी राजस्थान के सीनियर आईएएस (जलदाय विभाग के ACS) सुबोध अग्रवाल से भी पूछताछ करेगी। ईडी ने आज की कार्रवाई के दौरान ढाई करोड़ रुपए जब्त किए हैं।
साथ ही सोने की एक ईंट भी बरामद की है, जो करीब 1 किलो की बताई जा रही है। ईडी ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के तहसीलदार सुरेश शर्मा के यहां से 80 लाख रुपए नकद भी बरामद किए हैं। रिटायर्ड RAS अमिताभ कौशिक के यहां भी कैश मिला है। Also Read – महिला के साथ वीभत्स अपराध का वीडियो वायरल, बीजेपी के आरोप से घिरी गहलोत सरकार रिटायर्ड आरएएस महेश मित्तल, प्रॉपर्टी कारोबारी संजय बडाया, प्रॉपर्टी कारोबारी कल्याण सिंह काव्य, एक्सईएन विशाल सक्सेना, पूर्व में एसीबी की रडार में आ चुका एक्सईएन मायालाल सैनी और ठेकेदार पदमचंद जैन के घरों में भी ईडी का सर्च चल रहा है।
सभी जलदाय मंत्री महेश जोशी के करीबी हैं। सूत्रों की मानें तो ठेकेदार संजय बडाया के बनीपार्क स्थित घर पर उसके बेडरूम के पास वाले कमरे में पैसा मिला है। दरअसल, संजय को भनक लग चुकी थी कि उस पर कभी भी कोई कार्रवाई हो सकती है। यह बात इसलिए सामने आई क्योंकि संजय ने गुरुवार दोपहर 1 बजे ही अपना मोबाइल बदल लिया था। संजय के पास जो आईफोन था। उसे उसने छिपा दिया। ईडी के अधिकारी उस आईफोन के बारे में भी संजय से पूछताछ कर रहे हैं। संजय का जो मोबाइल एक्टिवेट है। उसमें ईडी को अभी तक कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं।

