देश दुनिया वॉच

रक्षाबंधन का तोहफा या चुनावी फैसला : आज से घरेलू गैस सिलेंडर सस्ता, जानिए आपके शहर में क्या है सिलेंडर का नया रेट

Share this

केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए हैं। सरकार के इस नए फैसले के बाद आज यानी 30 अगस्त से LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं।

  • दिल्ली में जो सिलेंडर 1103 का मिलता था वो अब 903 का मिलेगा. तो वहीं उज्ज्वला वाले परिवार को 703 रुपये का एक सिलेंडर मिलेगा.
  • मुंबई में 1102 रुपये से घटकर आम परिवार को 902 रुपये और उज्ज्ला वाले गरीब परिवार को 702 रुपये का सिलेंडर मिलेगा.
  • पटना में 1201 रुपये से घटकर अब आम आदमी 1001 रुपये में सिलेंडर पाएगा. तो उज्ज्वला योजना जिनके पास है वो 801 रुपये में सिलेंडर भरा पाएंगे.
  • जयपुर में 1006 रुपये का सिलेंडर आम परिवार को 906 और गरीब परिवार को 706 का पड़ेगा.

भोपाल में 1108 रुपये नहीं अब 908 रुपये और गरीब परिवार को 708 रुपये देने होंगे.

राजस्थान में वो 500 रुपये में सिलेंडर दे रही
कांग्रेस दावा करती है कि राजस्थान में वो 500 रुपये में सिलेंडर दे रही है. लेकिन इसका गणित कोई खुलकर नहीं बताता. जयपुर में 1050 रुपये का सिलेंडर अब तक था और इसे गहलोत सरकार 500 रुपये का देने का दावा करती है. तो फॉर्मूला ये था कि इसमें 200 रुपये तो पहले ही केंद्र सरकार सब्सिडी दे रही थी. जिसमें अपनी तरफ से 350 रुपये की सब्सिडी गहलोत सरकार ने जोड़ी थी

उज्जवला ग्राहकों के लिए नई कीमत
अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को घरेलू LPG सिलेंडर पर कुल 400 रुपये का लाभ मिलेगा। दरअसल, पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। अब नई राहत के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को LPG सिलेंडर 703 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नये LPG कनेक्शन देने का भी निर्णय किया है। इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *