रामदर्शन पब्लिक स्कूल में राखी समारोह का आयोजन।
पिथौरा/ स्वप्निल तिवारी- भाई और बहनों के प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन को मनाने हेतु रामदर्शन पब्लिक स्कूल में प्री- राखी समारोह का आयोजन किया जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले बहनों ने अपने भाइयों को प्रेम के बंधन स्वरूप राखी बांधकर मनाया। विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों को राखी का महत्व बताते हुए समस्त विद्यार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था प्रमुख, प्राचार्य एवं सभी शिक्षकगढ़ का मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हुआ।