बिलासपुर

मंगला शराब भट्ठी में चोरी करने वाले आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Share this

मंगला शराब भट्ठी में चोरी करने वाले आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बिलासपुर/ मनोज शर्मा -प्रार्थी ताराचंद पिता रमाकांत साहू उम्र 37 वर्ष निवासी मनोज पाण्डेय के मकान किराये पर, उसलापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग. ने दिनांक 21.08.2023 को थाना सिविल लाईन आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.08.2023 के रात्रि करीब 10.10 बजे मंगला स्थित देशी मदिरा दुकान को बंद कर ताला लगाकर गार्ड प्रदीप केंवट एवं दीपक जांगड़े को सुरक्षा में लगाकर घर चला गया था। दिनांक 29.08.2023 के सुबह 09.00 दुकान का सेल्समेन हसतराम यादव दुकान खोला तो देखा, दुकान का दिवाल टूटा हुआ था जिसकी जानकारी प्रार्थी को फोन से देने पर वह देशी मदिरा दुकान मंगला पहुंचकर देखा, दुकान अन्दर रखे टेबल के दराज के ताला को तोड़ कर दराज में रखे देशी शराब की बिकी रकम 3,60,720 /- रुपये को किसी अज्ञात आरोपी चोर के द्वारा रात्रि में ले जाने बाबत् रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.) के अपराध क्रमांक 784/ 2023 धारा457,380 भा.द.वि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थी का कथन लिया जाकर घटना स्थल निरीक्षण कर नक्शा तैयार किया गया तथा मदिरा दुकान में लगे सी.सी.टी.व्ही. के विडियो फूटेज देख कर विधिवत् सी.सी.टी.व्ही. फूटेज जप्त कर, विडियो फूटेज में चोरी करते दिख रहे अज्ञात आरोपी चोर एवं चोरी गये रकम के संबंध में पतासाजी करने पर संदेहीयान गिरवर जायसवाल व गोरेलाल पावले को दैहानपारा सरकण्डा बिलासपुर से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो दोनों साथ मिलक सेंधमारी कर चोरी करना स्वीकार करने पर मामले में धारा 34 भा.द.वि. जोड़ी गई तथा आरोपियों का मेमोरेण्डम कथन लिया गया। आरोपियों के द्वारा मेमोरेण्डम कथनानुसार चोरी किये 3,60,720 /- रुपये में से कुछ रकम खाने पीने व जुआ खेलने में खर्च कर देना 50,000/- रूपये को बैंक खाता में जमा कर रखना बताने तथा बचत 95,000/- रुपये, घटना में प्रयुक्त दो नग सब्बल, एक नग मोटर सायकल को आरोपी गिरवर जायसवाल एवं 23,000/- रुपये, 50,000/- रुपये का बैंक जमा पर्ची एक नग व एक नग बैंक पासबुक को आरोपी गोरेलाल पावले के द्वारा बरामद कराने पर आरोपीयों से मुताबिक जप्ती पत्रक के पृथक-पृथक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीयो न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक प्रदीप आर्य, उपनिरीक्षक रमेश पटेल, के साथ थाना सिविल लाईन स्टाफ एसीसीयू बिलासपुर प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, प्रआर. बलबीर सिंह, देवमून पुहूप, आरक्षक सरफराज खान, तरूण केशरवानी, तदबीर पोर्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *