रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ को लूट रही सरकार, जब जब मुख्यमंत्री फंसते हैं प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हैं – बृजमोहन अग्रवाल

Share this

रायपुर। ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस के प्रदर्शन पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जनक है। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की मां है। पूरे छत्तीसगढ़ को लूटने के काम में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी तो पूरे देश को लूटने का काम किया। भ्रष्टाचारियों की पकड़ धाकड़ हो रही है। बेनकाब हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ के पैसे को साइफन करके विदेश में भेजा जा रहा है।

फंसते हैं तो पीएम का पत्र लिखते हैं सीएम: बृजमोहन

ओडीएफ मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। इस मामले में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा मुख्यमंत्री कहीं फसते हैं तो आरोप लगाने लगते हैं। मुख्यमंत्री को आरोप लगाने का अधिकार नहीं है, कार्यवाही करने का अधिकार है। कहीं पर गलत हुआ है तो कार्यवाही करो ना। पौने पांच साल में बीजेपी के कार्यकाल के किस मामले में आपने कार्यवाही की, किसको जेल भेजा। जब जब मुख्यमंत्री फसते हैं प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *