रायपुर वॉच

सोम प्रदोष” तिथि को ग्यारह हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण सहित रुद्राभिषेक पूजन एवं प्रसादी वितरण का आयोजन किया जा रहा है.

Share this

सोम प्रदोष” तिथि को ग्यारह हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण सहित रुद्राभिषेक पूजन एवं प्रसादी वितरण का आयोजन किया जा रहा है.

सौरभ पांडे-एकादश सहस्राणि (ग्यारह हजार) पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक पूजन.*

*समस्त सनातन धर्मानुरागी श्रद्धालुगण,*

*जनकल्याण, सनातन धर्म एवं राष्ट्र हित के पावन उद्देश्य से “सोम प्रदोष” तिथि को ग्यारह हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण सहित रुद्राभिषेक पूजन एवं प्रसादी वितरण का आयोजन किया जा रहा है.*
*आप इस आयोजन में सपरिवार पधारकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें.*

*दिनांक – 28 अगस्त 2023 सोमवार*
*समय – सुबह 7 से सायंकाल 5 बजे तक.*
*स्थान – श्री महामाया देवी मंदिर सत्संग भवन,*
*महामाई पारा, पुरानी बस्ती, रायपुर (छत्तीसगढ़)*

*नोट -: 1.पार्थिव शिवलिंग निर्माण सुबह 7 बजे से प्रारंभ, निर्माण पूर्ण होने के पश्चात पूजन.*
*2. अभिषेक के लिये स्टील का लोटा, गिलास, श्रृंगी, आरती की थाली अपने साथ लेकर आये.*

*आयोजन में सहभागिता एवं सहयोग के लिये संपर्क करें -:*

*9479107949, 9691307414, 8770788369, 9827938255, 9131580618, 9329750494.*

इसका आयोजन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा रहा है|

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *