सोम प्रदोष” तिथि को ग्यारह हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण सहित रुद्राभिषेक पूजन एवं प्रसादी वितरण का आयोजन किया जा रहा है.
सौरभ पांडे-एकादश सहस्राणि (ग्यारह हजार) पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक पूजन.*
*समस्त सनातन धर्मानुरागी श्रद्धालुगण,*
*जनकल्याण, सनातन धर्म एवं राष्ट्र हित के पावन उद्देश्य से “सोम प्रदोष” तिथि को ग्यारह हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण सहित रुद्राभिषेक पूजन एवं प्रसादी वितरण का आयोजन किया जा रहा है.*
*आप इस आयोजन में सपरिवार पधारकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें.*
*दिनांक – 28 अगस्त 2023 सोमवार*
*समय – सुबह 7 से सायंकाल 5 बजे तक.*
*स्थान – श्री महामाया देवी मंदिर सत्संग भवन,*
*महामाई पारा, पुरानी बस्ती, रायपुर (छत्तीसगढ़)*
*नोट -: 1.पार्थिव शिवलिंग निर्माण सुबह 7 बजे से प्रारंभ, निर्माण पूर्ण होने के पश्चात पूजन.*
*2. अभिषेक के लिये स्टील का लोटा, गिलास, श्रृंगी, आरती की थाली अपने साथ लेकर आये.*
*आयोजन में सहभागिता एवं सहयोग के लिये संपर्क करें -:*
*9479107949, 9691307414, 8770788369, 9827938255, 9131580618, 9329750494.*
इसका आयोजन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा रहा है|