समाजसेविका मुनमुन जैन द्वारा चलाया जा रहा अपनी पाठशाला अभियान
चिरमिरी (भरत मिश्रा)। क्षेत्र की प्रतिष्ठित समाज सेविका श्रीमती मुनमुन जैन समय-समय पर समाज कल्याण हेतु विभिन्न आयोजन करती रहती हैं । उनके द्वारा अपनी पाठशाला अभियान शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने चलाया जा रहा है । बस्तियों के ऐसे बच्चे जिन्हें उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही या किसी कारणवश बच्चे शिक्षा से वंचित हैं ऐसे बच्चों को निशुल्क कक्षाओं के माध्यम से बस्तियों में ही जाकर नियमित रूप से शिक्षा प्रदान की जा रही है । बड़ा बाजार टिकरापारा, छोटा बाजार व गोदरीपारा के बच्चों को निशुल्क बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है । उपरोक्त कार्यक्रम में लायंस क्लब चिरमिरी वरदान की अध्यक्ष प्रीति अग्रहरी व अन्य सदस्यों सुमन अग्रवाल , पायल ठाकुर , देवयानी चक्रवर्ती के साथ साथ कई युवतियों प्रिया केसरवानी , मेघा सोनकर , निशा पांडेय , प्रज्ञा गुप्ता एवम साथी हाथ बढ़ाना समूह के युवाओं का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है ।। पढ़ाई के साथ साथ समय समय पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों व खेल आदि का आयोजन भी इन बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि हेतु किया जा रहा है । अभियान संचालिका मुनमुन जैन ने शिक्षित वर्ग की महिलाओं, युवतियों से अपील की है कि उनकी महती जवाबदारी है कि समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को अपना थोड़ा समय देकर उन्हें निशुल्क पढ़ाया जाए ताकि वे बच्चे भी शिक्षा का महत्व समझ सकें और आगे अपने जीवन को बेहतर बना सकें । इस अभियान को बेहद प्रोत्साहन मिल रहा है साथ ही कई लोग इस अभियान से जुड़ते जा रहे हैं। पढ़ाई में बेहद कमजोर बच्चे भी अति उत्साह से अध्ययन का कार्य कर रहे हैं ।