रायपुर वॉच

बीजेपी की रणनीति : चुनाव से पहले शिवराज कैबिनेट का विस्तार, 3 नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में किया शामिल

Share this

चुनाव से पहले MP में आज शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। शपथ ग्रहण समारोह में 3 नए मंत्री शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल। बालाघाट क्षेत्र से विधायक गौरीशंकर बिसेन, रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ल और खरगापुर से विधायक राहुल लोधी ने राजभवन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल की उपस्थिति में मध्य प्रदेश कैबिनेट (cabinet )में मंत्री के रू में शपथ ली। पिछले कुछ दिनों से नए मध्यप्रदेश(madhyapradesh ) मंत्री मंडल विस्तार की चर्चा थी।बता दे विधानसभा चुनाव के ठीक पहले क्षेत्रीय, जातीय और राजनैतिक संतुलन के उद्देश्य से नए मंत्रियों विधायक राजेंद्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी को शपथ दिलायी गई है। मंत्रिमंडल में अब मंत्रियों की संख्या बढ़कर 34 हो गयी है। इसमें 25 कैबिनेट मंत्री और आठ राज्य मंत्री शामिल हैं। दो सौ तीस सदस्यीय राज्य विधानसभा में तय मापदंड के अनुरूप मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। इस तरह अब भी एक मंत्री पद रिक्त है।

गौरीशंकर, राजेंद्र एवं राहुल को मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई: गृहमंत्री

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- मप्र भाजपा परिवार के साथियों गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ल एवं राहुल लोधी को मंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं।
राजेंद्र शुक्ल रीवा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं

राजेंद्र शुक्ल रीवा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और वे पहले भी मंत्री रह चुके हैं। महाकौशल अंचल से आने वाले लगभग 70 वर्षीय गौरीशंकर बिसेन बालाघाट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और वे पहले भी मंत्री रह चुके हैं।इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के नजदीकी रिश्तेदार राहुल लोधी बुंदेलखंड की खरगापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्ष 2018 में पहली बार ही विधायक बने हैं। उन्हें राज्य मंत्री बनाकर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय को साधने की कोशिश की गयी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *